WI Cricket: सबसे ज्यादा मैच...सबसे ज्यादा रन, फिर भी धाकड़ खिलाड़ी ने 29 साल में लिया संन्यास, IPL में की थी छक्कों की बरसात

Nicholas pooran retirement
X

Nicholas pooran retirement: निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 

Nicholas pooran retirement: वेस्टइंडीज के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Nicholas pooran retirement: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। पूरन का यह फैसला क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने 100वां T20I खेलने के बाद कहा था कि वह और 100 मैच खेलने को तैयार हैं।

पूरन ने 61 वनडे में 1983 रन और 106 T20I में 2275 रन बनाए। वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा T20I खेलने वाले खिलाड़ी और इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक मैसेज

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए पूरन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वेस्टइंडीज की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के साथ खड़े होना और मैदान पर हर बार अपना सबकुछ देना... ये सब मेरे लिए शब्दों से परे है। इस गेम ने मुझे बहुत कुछ दिया और मैं हमेशा वेस्टइंडीज क्रिकेट से प्यार करता रहूंगा।' उन्होंने अपने फैन्स, परिवार और टीम मेट्स का धन्यवाद किया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत जरूर है, लेकिन क्रिकेट से उनका जुड़ाव हमेशा बना रहेगा।

सिर्फ फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में खेलते रहेंगे पूरन

हाल के समय में पूरन ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ से खुद को अलग कर लिया था और वनडे में भी वे 2023 विश्व कप क्वालिफायर के बाद से टीम का हिस्सा नहीं रहे। हालांकि उन्होंने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा 170 छक्के लगाए और IPL 2025 में 524 रन बनाए थे। पूरन अब केवल फ्रेंचाइज़ी लीग जैसे IPL, CPL, ILT20, MLC और The Hundred में खेलते नजर आएंगे।

CWI ने दी शुभकामनाएं

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने एक बयान में पूरन को धन्यवाद देते हुए कहा, 'हम निकोलस पूरन के योगदान के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने जिस तरह से वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया, वह हमेशा यादगार रहेगा।'

पूरन का करियर एक नजर में

ODI: 61 मैच, 1983 रन, औसत 39.66, स्ट्राइक रेट 99.15

T20I: 106 मैच, 2275 रन, औसत 26.14, स्ट्राइक रेट 136.39

कप्तानी: 2022 में वेस्टइंडीज के व्हाइट-बॉल कप्तान बने लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस्तीफा दे दिया।

पूरन का ये फैसला वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजनाओं को झटका दे सकता। उनके जैसा आक्रामक बल्लेबाज़ और अनुभवी खिलाड़ी की टीम को मैदान और ड्रेसिंग रूम दोनों में कमी जरूर खलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story