WTC 2025 Scenario: कौन खेलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, रेस में शामिल 9 टीमों का अंक'शास्त्र'

WTC 2025 Scenario
X
WTC 2025 Scenario
WTC 2025 Scenario: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के साथ ही टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह मुश्किल हो गई। आइए समझते हैं कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के अलावा बाकी टीमें कैसे फाइनल में पहुंच सकती है। क्या है इसका अंकशास्त्र

WTC 2025 Scenario: भारत को न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद काफी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में तो है। लेकिन, अब स्थिति पहले जैसी नहीं है। भारत को बाकी बचे 6 मैच में से 4 तो जीतने ही होंगे। आइए जानते हैं कि सभी 9 टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कैसे समीकरण बन रहे।

ICC World Test Championship के पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही। टॉप-5 टीमों के बीच सिर्फ 15 पर्सेंट अंकों का ही अंतर है। भारत और WTC Points table में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं और ओवल में 2023 के यादगार फाइनल की पुनरावृत्ति की पूरी संभावना बनी हुई है।

लेकिन श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो स्थान हासिल करने और अगले वर्ष लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं।

भारत- 62.82% (पहले स्थान पर)
बची हुई सीरीज- न्यूजीलैंड (घर में 1 टेस्ट), ऑस्ट्रेलिय़ा (अवे, 5 टेस्ट)

दो बार का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप उपविजेता भारत अगले साल के फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार हार के कारण विपक्षी टीमों के लिए दरवाजे खुल गए हैं। रोहित शर्मा की टीम अभी भी शीर्ष पर मामूली बढ़त बनाए हुए है, लेकिन ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक और हार के बाद उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना होगा, जहां क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कम से कम चार मैच जीतने होंगे।

ऑस्ट्रेलिया (दूसरे स्थान पर)- 62.50% अंक
बची हुई सीरीज- भारत (घर में 5 टेस्ट), श्रीलंका (अवे, 2 टेस्ट)
मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की राह पर है लेकिन पैट कमिंस की टीम को 2023 में जीते गए खिताब का बचाव करने के लिए अपने बाकी बचे 7 टेस्ट में से कम से कम 4 जीतने की जरूरत होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर एक फायदा यह है कि उन्हें अगले साल श्रीलंका में दो टेस्ट खेलने हैं, जिसका मतलब है कि वे सैद्धांतिक रूप से रोहित शर्मा की टीम के साथ 2-2 से ड्रॉ कर सकते हैं और एशिया की उस यात्रा से पहले फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रह सकते हैं।

लेकिन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए, जिसका भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर हालिया रिकॉर्ड खराब रहा वो इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना चाहेगा।

श्रीलंका (तीसरे स्थान पर)- 55.56%
बाकी बची सीरीज- साउथ अफ्रीका (अवे, 2 टेस्ट), ऑस्ट्रेलिया (होम, 2 टेस्ट)
इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के कारण श्रीलंका अपने बचे हुए चार टेस्ट में से 3 और जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर सकता है। उनका काम मुश्किल होगा, क्योंकि नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट और 2025 में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की एक और सीरीज होनी है।

अगर श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका में एक जीत हासिल कर लेता है, तो इससे उसके फाइनल में पहुंचने के चांस मजबूत हो सकते हैं, क्योंकि शीर्ष दो स्थानों का फैसला चक्र की अंतिम सीरीज में होना संभावित है।

न्यूजीलैंड- (चौथे स्थान पर)- 50%
बची हुई सीरीज- भारत (अवे, एक टेस्ट), इंग्लैंड (होम, 3 टेस्ट)
भारत में पहली बार सीरीज जीतने से न्यूजीलैंड को दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने की उम्मीद जगी है, लेकिन अगर उन्हें शीर्ष दो स्थानों पर रहना है तो उन्हें अभी भी बहुत कुछ करना होगा।ब्लैक कैप्स को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 4 टेस्ट जीतने होंगे, जिसका मतलब है कि अगर उन्हें ऐसा करना है तो उन्हें भारत (वे वहां लगातार दो टेस्ट जीत चुके हैं) और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।यह असंभव नहीं है, लेकिन कीवी टीम के लिए यह मुश्किल होगा।

साउथ अफ्रीका (5वें स्थान पर)- 47.62%
बची हुई सीरीज- बांग्लादेश (अवे, 1 टेस्ट), श्रीलंका (होम, 2 टेस्ट), पाकिस्तान (होम, 2 टेस्ट)

उपमहाद्वीप में 10 साल से ज़्यादा समय में पहली जीत ने दक्षिण अफ़्रीका को अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद दी है, लेकिन उन्हें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भी यही सफलता दोहरानी होगी और फिर साल के अंत में घरेलू मैदान पर अपने 4 मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल करनी होगी।

नवंबर के अंत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो मैचों की घरेलू सीरीज़ प्रोटियाज़ के लिए काफ़ी अहम होगी क्योंकि वहां सीरीज़ जीतने से फ़ाइनल में पहुँचने की उनकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

दक्षिण अफ़्रीका शीर्ष टीमों के लिए एक वास्तविक ख़तरा है, क्योंकि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर चार और मैच खेलने हैं, लेकिन बांग्लादेश में लगातार दूसरी जीत हासिल करना भी उनकी संभावनाओं के लिए काफ़ी अहम होगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान wtc points table में छठे और सातवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। इंग्लैंड को इस साइकिल में 3 और टेस्ट खेलने हैं, वो भी न्यूजीलैंड में। पाकिस्तान को मौजूदा साइकिल में 4 और टेस्ट खेलने हैं। इसमें दो साउथ अफ्रीका में और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर। अगर पाकिस्तान सभी टेस्ट भी जीत लेता है तो वो 52.38 पर्सेंटेज पॉइंट तक पहुंच सकता है, जोकि टॉप-टू में फिनिश करने के लिए नाकाफी है। ऐसे में बाकी बचे, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश की उम्मीद तो वैसे ही खत्म हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story