lsg vs pbks: 'बात कर लें धोनी से...' आउट ऑफ फॉर्म ऋषभ पंत को धाकड़ बैटर से मिली सलाह

Virender sehwag on Rishabh pant: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन की हार के बाद टीम की प्लेऑफ उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। इस मैच में पंत सिर्फ 18 रन ही बना पाए।
पंत की इस खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि अगर पंत मानसिक रूप से सही महसूस नहीं कर रहे , तो उनके पास कई विकल्प हैं। सबसे आसान तरीका है- फोन उठाओ और बात करो!
सहवाग ने कहा, 'अगर उन्हें लग रहा है कि मानसिक रूप से कुछ ठीक नहीं चल रहा, तो उनके पास फोन है, वो जिसे चाहें कॉल कर सकते हैं। अगर वो एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं, तो उन्हें कॉल करें और मदद मांगें।'
'Pant लय वापस पाने के लिए Dhoni से लें मार्गदर्शन'
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 4, 2025
🗣️ @virendersehwag ने दी प्रतिक्रिया#RishabhPant #PBKSvLSG pic.twitter.com/80VXx4sxPW
सहवाग ने पंत को यह भी सलाह दी कि वे अपने पुराने वीडियो देखें, जब वो शानदार फॉर्म में हुआ करते थे। इससे आत्मविश्वास लौटता है। सहवाग ने अपने वीडियो में कहा, 'उन्हें (पंत) अपने वो बैटिंग वीडियो देखने चाहिए जब वो आईपीएल में रन बना रहे थे। उससे आपको याद आता है कि आप कैसे खेलते थे और आत्मविश्वास भी आता है।'
ऋषभ पंत ने इस सीजन 11 मैच में सिर्फ 128 रन बनाए हैं और उनका औसत महज 12.8 है। न कप्तान रन बना पा रहा है, न ही मिचेल मार्श और निकोलस पूरन जैसे बड़े नाम टीम को सहारा दे पा रहे हैं। नतीजा ये कि लखनऊ की टीम प्लेऑफ रेस में पिछड़ती जा रही। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -0.47 है, जो उनकी राह और मुश्किल बना रहा है। तीनों बचे हुए मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा।
पंत अब भी प्लेऑफ का सपना देख रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि इसके लिए न सिर्फ जीत चाहिए, बल्कि बाकी टीमों के नतीजे भी उनके पक्ष में जाने होंगे। लखनऊ का अगला मुकाबला 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है और ये मैच घर में खेला जाएगा। ये मैच उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगाा।