चैंपियंस ट्रॉफी का असर: स्टीव स्मिथ के बाद एक और दिग्गज का संन्यास; क्या कोई भारतीय भी कहेगा अलविदा?

mushfiqur rahim odi retirement
X
mushfiqur rahim odi retirement
Champions Trophy 2025: बांग्लादेशी विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के फीके प्रदर्शन के बाद संन्यास ले लिया। इससे पहले, स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल हारने के बाद वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। स्मिथ के ठीक बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने भी वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी। मुशफ़‍िक़ुर ने अपने फ़ेसबुक पेज़ पर इसकी जानकारी दी।

कुछ ही हफ्ते पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक भी मैच नहीं जीतने के साथ बांग्‍लादेश की टीम घर वापस लौटी थी। मुशफ़‍िक़ुर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मैं आज वनडे से अपने संन्‍यास की घोषणा कर रहा। सभी चीज़ों के लिए अलहमदुलिल्‍लाह। हो सकता है विश्‍व स्‍तर पर हमारी कामयाबी सीमित रही हो। जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा तो मैंने पूरी सच्‍चाई से अपना 100 फीसदी से अधिक दिया। पिछले कुछ सप्‍ताह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे और मैंने महसूस किया कि यही मेरी तक़दीर है। आखिर में अपने परिवार, दोस्‍तों और प्रशंसकों को धन्‍यवाद करता हूं जिनके लिए मैं पिछले 19 साल तक क्रिकेट खेला।'

बांग्‍लादेश के वनडे इतिहास के दिग्‍गजों में से एक मुशफ़‍िक़ुर ने 2007 वनडे विश्व कप में अपना पहला मैच खेला था, जब उनको अनुभवी खालेद मसूद की जगह टीम में जगह मिली थी। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में फिफ्टी जमाई थी। जल्द ही मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर की जान बन गए और 2008 में थोड़े वक्त के लिए अपनी जगह गंवाने के बाद 2 दशक तक बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा बने रहे।

मुशफ़‍िकु़र के नाम बांग्‍लादेश के लिए लगातार सबसे अधिक वनडे खेलने का भी रिकॉर्ड है। उन्‍होंने 2010 से 2016 के बीच लगातार 92 मैच खेले। वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से भी संन्‍यास ले चुके। वो अबतक 94 टेस्‍ट खेल चुके हैं और वह बांग्‍लादेश के लिए 100 टेस्‍ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से कुछ ही कदम दूर हैं।

स्मिथ और मुश्फिकुर रहीम के संन्यास के बाद इस बात की भी अटकलें लग रहीं कि अगर भारत न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उनके साथ विराट कोहली ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। वैसे, रोहित ने संन्यास को लेकर कुछ कहा नहीं है लेकिन ऐसे कयास लग रहे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी जीत के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट को बाय-बाय कह सकते। कोहली जरूर अभी खेलने जारी रख सकते हैं। उनकी फिटनेस और फॉर्म अच्छा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story