SRH Vs DC: हैदराबाद में बारिश के कारण मैच रुका, दिल्ली ने सनराइजर्स को दिया 134 रनों का टारगेट

delhi capitals vs sunrisers hyderabad match
X
delhi capitals vs sunrisers hyderabad
SRH Vs DC: आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 134 रनों का टारगेट दिया। हालांकि, बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है, जिससे दूसरी पारी की शुरुआत नही हो पाई है।

SRH Vs DC: आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 134 रनों का टारगेट दिया। लेकिन दूसरी पारी की शुरुआत से पहले ही तेज बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का का न्योता दिया, जो सही फैसला साबित हुआ। दिल्ली की टीम शुरुआत से ही विकेट खोते गई और 20 ओवर में 133/7 रन ही बना सकी।

SRH Vs DC: पहली पारी का हाईलाइट

  • DC ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए।
  • ट्रिस्टन स्टब्स (36 गेंदों में 41 रन) और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा (26 गेंदों में 41 रन) ने 66 रन की साझेदारी की, जिससे DC ने 62/6 के खराब स्कोर से खुद को संभाला।
  • SRH की तरफ से पैट कमिंस ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 19 रन दिए, जबकि जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और एशान मालिंगा ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

बारिश से मैच रुका
अंपायरों ने फिलहाल मैच रोक दिया है और मैदान को कवर से ढक दिया गया है। अगर बारिश जल्दी रुकती है तो SRH की पारी शुरू हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है।

SRH Vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।

हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर: जीशान अंसारी के लिए ट्रैविस हेड।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

दिल्ली इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल के लिए आशुतोष शर्मा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story