icc ranking: शुभमन गिल ने बाबर आजम की बादशाहत की खत्म, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बने नंबर-1 बैटर, टॉप-10 में 4 भारतीय

Shubman gill odi rankings
X
Shubman gill odi rankings
icc ranking: शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आजम की बादशाहत खत्म कर दी। गिल अब वनडे के नंबर-1 बैटर बन गए हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय शामिल हैं।

icc ranking: शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को चारों खाने चित कर दिया। गिल आईसीसी की ताज जारी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 हो गए। गिल ने बाबर को पीछे छोड़ा है। ये दूसरा मौका है, जब गिल वनडे के नंबर-1 बैटर बने हैं। इससे पहले, 2023 वनडे विश्व कप के दौरान भी गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था।

दूसरी तरफ श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए। उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़ा है। तीक्ष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट लिए थे। भारत के कुलदीप यादव को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो चौथे स्थान पर हैं। 10वें स्थान पर मोहम्मद सिराज हैं।

गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने शतक ठोका था और ये एक पारी वनडे रैंकिंग में उन्हें शीर्ष पर पहुंचाने के लिए काफी साबित हुई। बाबर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और गिल से 23 रेटिंग अंक पीछे हैं जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और अपने साथी भारतीय सलामी बल्लेबाज से 45 रेटिंग अंक पीछे हैं।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 5वें स्थान पर हैं। क्लासेन ने और मिचेल ने 2 स्थान की छलांग लगाई है। विराट कोहली छठे और श्रेयस अय्यर 9वें पायदान पर हैं। अय्यर को एक स्थान का फायदा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story