रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे पर मिलेगी नए खिलाड़ी को कमान; सेलेक्टर्स ने कर लिया फाइनल

rohit sharma test captaincy
X
rohit sharma test captaincy
Rohit sharma captaincy: रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी ने रोहित से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।

Rohit sharma captaincy: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा फैसला सामने आया है। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। अगले महीने से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। सूत्रों के मुताबिक, ये फैसला रोहित के बढ़ती उम्र या बदलाव की प्रक्रिया के तहत नहीं, बल्कि उनकी हालिया टेस्ट फॉर्म को देखते हुए लिया गया है।

रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में घरेलू औसत 40.57 है, लेकिन विदेशों में उनका औसत गिरकर 31 रह जाता है। खासकर ऑस्ट्रेलिया में 24.38 और साउथ अफ्रीका में 16.63, जो चिंता का कारण बना। हालांकि इंग्लैंड में रोहित का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जहां उन्होंने बतौर ओपनर 44.54 की औसत से रन बनाए हैं।

सेलेक्टर्स का मानना है कि अगर रोहित को सिर्फ बल्लेबाज के रूप में टीम में रखा जाए, तो उन्हें जरूरत पड़ने पर बाहर किया जा सकता है। लेकिन कप्तान रहते हुए खराब फॉर्म का असर पूरी टीम पर पड़ता है, जैसा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महसूस किया गया था।

इंग्लैंड दौरे को लेकर रोहित थे उत्साहित
कुछ हफ्ते पहले ही रोहित ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट ‘Beyond 23’ पर इंग्लैंड में बुमराह, शमी और सिराज के साथ अटैक लीड करने को लेकर उत्साह जताया था। BCCI भी मार्च में चाहती थी कि रोहित इंग्लैंड दौरे की कप्तानी करें, लेकिन अब विजन में बदलाव हुआ है।

टीम सेलेक्शन का फैसला चयनकर्ताओं का: गौतम
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 6 मई को साफ किया था कि टीम सेलेक्शन चयनकर्ताओं का काम है, न कि कोच का। ABP न्यूज के ‘India At 2047’ समिट में गंभीर ने कहा, 'जब तक कोई खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहा है, तब तक उसे खेलना चाहिए। कोई कोच, चयनकर्ता या बोर्ड उसे जबरदस्ती रिटायर नहीं कर सकता।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी का व्यक्तिगत होता है, और अगर प्रदर्शन अच्छा है तो कोई खिलाड़ी 45 तक भी खेल सकता है।

क्या रोहित रहेंगे टीम में?
सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा को ओपनर के रूप में इंग्लैंड दौरे की टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अंतिम फैसला प्रदर्शन के आधार पर होगा। रोहित को वनडे टीम का हिस्सा बनाए रखने की बात भी सामने आई है।

आगे क्या होगा?
अब सबकी नजर इस बात पर है कि नए टेस्ट कप्तान के रूप में किसे जिम्मेदारी मिलती है—क्या जसप्रीत बुमराह को दोबारा मौका मिलेगा या कोई नया चेहरा सामने आएगा? टीम चयन की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story