rohit sharma retirement: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? शुभमन गिल रेस में सबसे आगे, जानें क्यों

shubman gill indias new test captain
X
shubman gill india's new test captain
India's New test captain: रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? ये सवाल हर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में होगा। फिलहाल, रेस में शुभमन गिल सबसे आगे हैं। उनके अलावा भी कौन ये जिम्मेदारी संभाल सकता, आइए जानते हैं।

India's New test captain: रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट से संन्यास के बाद ये सवाल है कि अब टेस्ट में अगला कप्तान कौन होगा? बीसीसीआई को जल्द ही ये निर्णय लेना है क्योंकि अगले महीने भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज होनी है। टेस्ट कप्तान बनने की रेस में फिलहाल शुभमन गिल सबसे आगे हैं।

शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी का दावेदार उनकी निरंतरता, लीडरशिप और भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा। गिल ने अब तक 32 टेस्ट खेले हैं और 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2020 में मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 45 और नाबाद 35 रन बनाए थे और भारत ने वह मैच जीता था।

गिल ने भले ही टेस्ट या वनडे में अभी तक कप्तानी नहीं की हो लेकिन T20 में 5 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें वह 2024 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम के लीडर थे।

बुमराह क्यों नहीं फुलटाइम कप्तान बनेंगे?
जसप्रीत बुमराह वर्तमान उपकप्तान हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट में कप्तानी भी की थी लेकिन वह फुल टाइम कप्तानी के लिए फिट नहीं माने जा रहे हैं। तेज गेंदबाज होने के नाते उनकी वर्कलोड मैनेजमेंट ज़रूरी है, और हाल ही में पीठ की चोट के कारण उन्होंने IPL 2025 के शुरुआती मैच भी मिस किए थे।

IPL में भी गिल ने दिखाया लीडरशिप टच
शुभमन गिल ने IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी इस सीजन शानदार तरीके से की है। 2024 में हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में लौटने के बाद गिल को कप्तान बनाया गया था। भले ही 2024 का सीजन GT के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन 2025 में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
इससे यह साफ हो गया है कि गिल प्रेशर में भी टीम को संभालना जानते हैं।

कब होगा नए टेस्ट कप्तान का ऐलान?
BCCI की चयन समिति अजीत आगरकर की अगुवाई में इस महीने के आखिर में बैठक करेगी और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनी जाएगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत भी है, इसलिए सेलेक्टर्स फुलटाइम कप्तान चुनना चाहते हैं और उनका नजरिया लंबा है। ऐसे में किसी युवा पर दांव खेलना करीब करीब पक्का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story