rohit sharma: 'सबको यंग कप्तान चाहिए...' रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी पर बोली बड़ी बात

rohit sharma on indias captaincy
X
rohit sharma on indias captaincy
rohit sharma retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कभी-कभी लगता था कि टीम को एक युवा कप्तान की जरूरत है। अब बीसीसीआई टेस्ट के लिए नया कप्तान चुनेगी।

rohit sharma retirement: रोहित शर्मा ने एक दिन पहले ही अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इसके साथ ही रोहित के टेस्ट करियर को लेकर लगाई जा रही अटकलें थम गईं। ऐसी खबरें आ रही थी कि रोहित को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान नहीं सौंपी जाएगी। बीसीसीआई इस पर जबतक कोई आधिकारिक बयान देती, उससे पहले ही रोहित ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया।

रोहित पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वो केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे। हाल ही में रोहित ने टीम इंडिया की कप्तानी और भविष्य को लेकर एक इंटरव्यू में अपनी दिल की बात साझा की थी। रोहित ने स्वीकार किया था कि उन्हें कभी-कभी लगता था कि टीम को एक युवा कप्तान की जरूरत है, जो लंबे समय तक नेतृत्व कर सके।

उन्होंने कहा था, 'हाँ, मुझे लगा ऐसा। कभी-कभी होता है सबको यंग कप्तान चाहिए होता है, जो 10 साल, 15 साल कप्तानी करे। तो मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे ना मिले। लेकिन मैं हमेशा आभारी हूँ कि मुझे मौका मिला।'

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 67 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टेस्ट करियर औसतन 40.57 का रहा। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह वनडे प्रारूप में टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

उनके संन्यास के बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अब नया टेस्ट कप्तान ढूंढना होगा। इस जिम्मेदारी के लिए, शुभमन गिल का नाम रेस में सबसे आगे है। वो आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के फुलटाइम टेस्ट कप्तान बनाए जा सकते हैं।

रोहित ने यह भी बताया कि उन्हें पता है कि वह 10 साल तक कप्तानी नहीं कर सकते, लेकिन जो भी समय उन्हें मिला, उसमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे भी पता है मैं 10 साल कप्तानी नहीं कर सकता हूँ। लेकिन जो भी टाइम मुझे मिलेगा, मुझे उसका पूरा उपयोग करना है। कैसे भी करके मुझे अपना पूरा पोटेंशियल निकालना है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं, और उनका अनुभव आने वाले समय में टीम के लिए दिशा दिखाने वाला साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story