IPL 2025: आइसलैंड क्रिकेट ने उड़ाया भारतीय प्लेयर्स का मजाक, चुनी IPL की 'फ्रॉड्स एंड स्कैमर्स XI'; पंत को सौंपी कप्तानी

rishabh pant iceland cricket team
X
rishabh pant iceland cricket team
IPL 2025: Iceland Cricket ने आईपीएल 2025 को लेकर एक 'फ्रॉड्स एंड स्कैमर्स XI टीम बनाई है। इसका कप्तान ऋषभ पंत को बनाया है। इस टीम में 9 भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन फीका रहा। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मजाक और मीम्स की बाढ़ आ गई।

IPL 2025 में ऋषभ पंत के लिए अब तक का सीजन बेहद निराशाजनक रहा। जिस पंत से लखनऊ की टीम को धमाकेदार वापसी की उम्मीद थी, वहीं अब उनका नाम IPL 2025 की 'फ्रॉड्स एंड स्कैमर्स' टीम में कप्तान के तौर पर जुड़ गया। यह टीम बनाई है Iceland Cricket ने, और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने धूम मचा दी है।

नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन सीजन के 10 मैचों में उन्होंने केवल 198 रन बनाए हैं, औसत रहा 24.75 और स्ट्राइक रेट 100 से नीचे चला गया है – IPL में पहली बार ऐसा हुआ है। पंत ने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है और बल्ले से वो बिल्कुल प्रभाव डालने में नाकाम रहे।

किसने बनाई 'फ्रॉड्स एंड स्कैमर्स इलेवन'?
बारिश से भरे एक दिन Reykjavík में बैठे आइसलैंड क्रिकेट ने मजाकिया लहजे में यह टीम X (Twitter) पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'On a rain day in Reykjavík, we give you our IPL 2025 frauds and scammers team...' इस लिस्ट में पंत को कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया।

टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं: राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, दीपक हूडा, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट प्लेयर: M Kumar

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ ने इसे ‘क्रूर लेकिन सच्चा’ बताया तो कुछ ने पंत के समर्थन में आवाज़ उठाई। कई यूज़र्स ने Iceland Cricket को भी ट्रोल किया, तो कुछ ने इसे "हाजिरजवाबी का नमूना" कहा।

दिल्ली की ही तरह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। वे सातवें नंबर पर हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है। पंत भी इस सीजन को जल्द भूलना चाहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story