Vijay Hazare Trophy: लगातार 5 छक्के मारने वाले बैटर को पहली बार मिली टीम की कप्तानी, UPT20 लीग जीती थी

Rinku Singh to captain UP in Vijay Hazare Trophy
X
Rinku Singh to captain UP in Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy: आईपीएल के एक मुकाबले में लगातार 5 छक्के मारने वाले रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करेंगे। वो पहली बार सीनियर स्तर पर स्टेट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह को 21 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत का घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया गया है। वे भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले हफ्ते खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी, जहां क्वार्टर फाइनल में यूपी को दिल्ली ने हरा दिया था।

यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को UPT20 लीग का खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161 की स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 210 रन बनाए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से पहले रिंकू ने कहा, 'यूपीटी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की अगुआई करना मेरे लिए बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका। मैंने कप्तानी का भरपूर आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई चीजें सीखने का मौका मिला। मैंने यूपीटी20 लीग में गेंदबाजी [ऑफ स्पिन] में भी हाथ आजमाया। मौजूदा समय में क्रिकेट में एक पूर्ण पैकेज की जरूरत होती है- एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सके। अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के कप्तान के तौर पर मुझे बड़ी भूमिका निभानी है और मैं इसके लिए तैयार हूं।'

उत्तर प्रदेश टीम में रिंकू सिंह का प्रमोशन ऐसे समय में हुआ है, जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तानी विकल्पों पर विचार कर रही। वह 2018 से केकेआर सेटअप का हिस्सा हैं, और नवंबर में मेगा नीलामी से पहले उन्हें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह के साथ रिटेन किया गया था।

रिंकू ने कहा, 'मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं उत्तर प्रदेश के लिए अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम 2015-16 में पहली बार जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल करे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story