rcb vs dc preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की घर में दिल्ली से टक्कर, क्या कैपिटल्स की जीत का सिलसिला टूटेगा?

rcb vs dc preview: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का ये सीजन अबतक अच्छा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स इकलौती ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। दिल्ली ने तीन मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे स्थान पर है।
दूसरी तरफ, आरसीबी भी पूरे रंग में है। बेंगलुरु ने लंबे अंतराल के बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराया है। विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ टक्कर दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।
RCB ने पिछले पांच सीजनों में से तीन में अपने शुरुआती चार मैचों में कम से कम तीन जीते हैं। लेकिन केवल 2022 में वो टॉप-2 की रेस में थे, जहां नेट रन रेट के कारण उन्हें चेन्नई से पीछे रहना पड़ा। खास बात यह है कि उस सीजन में आरसीबी ने एक भी घरेलू मैच नहीं खेला था।
हेजलवुड के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं
चिन्नास्वामी का छोटा मैदान और तेज आउटफील्ड गेंदबाजों के लिए हमेशा से सिरदर्द रहा है लेकिन इस बार आरसीबी की बॉलिंग यूनिट मजबूत दिख रही है। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी पावरप्ले में सबसे किफायती रही है। हेजलवुड ने अब तक 8 ओवर में 4 विकेट लिए हैं और उनका डॉट बॉल प्रतिशत 72.92 है।
दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत
दूसरी तरफ, दिल्ली की टीम संतुलित नजर आ रही है। उनके किसी भी बल्लेबाज़ ने अब तक 92 से ज़्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन सभी ने मिलकर टीम को आगे बढ़ाया है। गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क 9 विकेट के साथ सबसे आगे हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 7.8 है। स्पिन में कुलदीप यादव 6 विकेट और 6 की इकोनॉमी से छाए हुए हैं। उनके साथ अक्षर पटेल और विप्रज निगम स्पिन अटैक को मजबूती देते हैं।
RCB का मिडिल ऑर्डर मजबूत
RCB की मिडल ऑर्डर बैटिंग इस सीजन में उनका मजबूत पक्ष रही है। रजत पाटीदार, जितेश शर्मा और टिम डेविड तीन ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो मिडल ओवर्स में 40+ की औसत और 150+ स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। यही ताकत आज दिल्ली के स्पिन अटैक के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होगी।
अगर फाफ डु प्लेसिस फिट होते हैं तो वह दिल्ली के लिए खेलेंगे और ओपनिंग में जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ उतर सकते हैं। वहीं RCB के लिए रासिख सलाम की जगह सुयश शर्मा या स्वप्निल सिंह को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
RCB:1 विराट कोहली, 2 फिल साल्ट, 3 देवदत्त पडिक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 टिम डेविड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जोश हेजलवुड, 11 यश दयाल।
Delhi Capitals: 1 फाफ डु प्लेसिस/समीर रिजवी, 2 जेक फ्रेजर मैकगर्क, 3 अभिषेक पोरेल, 4 केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 अक्षर पटेल (कप्तान), 7 विप्रज निगम, 8 मिचेल स्टार्क, 9 कुलदीप यादव, 10 मुकेश कुमार, 11 मोहित शर्मा/टी नटराजन।
दिलचस्प बात ये है कि हेजलवुड और स्टार्क, जो जून में WTC फाइनल में साथ खेलेंगे, आज आमने-सामने होंगे। क्या आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर पाएगी या दिल्ली की अजेय रफ्तार जारी रहेगी? जवाब आज रात मिलेगा।