RCB vs CSK: क्या IPL में धोनी-कोहली की आखिरी टक्कर? आरसीबी आज जीती तो प्लेऑफ का टिकट पक्का समझो!

rcb vs csk 2025 preview, dhoni vs kohli
X
rcb vs csk 2025 preview
RCB vs CSK: आईपीएल 2025 में शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से है। चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है ऐसे में इस मुकाबले को लेकर पहले जैसे क्रेज नहीं दिख रहा।

rcb vs csk 2025: IPL 2025 के एक अहम मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना शनिवार शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में चेपॉक में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जहां बेंगलुरु ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में चेन्नई को धूल चटाई थी।

प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस बार हिसाब चुकता करने की कोशिश करेगी। हालांकि, इस बार मुकाबले का जोश और रौनक कुछ कम नजर आ रही। क्योंकि सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

फीका पड़ा ‘RCB vs CSK’ का क्रेज
हर साल जब चेन्नई बेंगलुरु पहुंचती है, तो स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ लगी रहती है। लेकिन इस बार नजारा अलग था। CSK के प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टेडियम के बाहर न के बराबर लोग दिखे। पिछली बार तो प्रैक्टिस के वक्त ही दोनों टीमों को देखने फैंस दीवारों पर चढ़ते नजर आए थे। इस बार CSK का खराब प्रदर्शन इसकी सबसे बड़ी वजह है। टीम अब तक 10 में से 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यही नहीं, प्रैक्टिस सेशन में भी वो धार नहीं दिखी। माही, ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे जैसे नाम नदारद रहे।

RCB का जोश, प्लेऑफ का इरादा
दूसरी ओर RCB प्लेऑफ की दौड़ में पूरी ताकत से लगी है। टीम 14 पॉइंट्स के साथ जीत के एक और कदम पर है, जिससे वो टॉप-2 की रेस में भी घुस सकती है। विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और जितेश शर्मा ने नेट्स में खूब पसीना बहाया। रोमारियो शेफर्ड भी बैटिंग करते नजर आए।

टीम अपडेट और संभावित प्लेइंग-XI
RCB के लिए फिल सॉल्ट का खेलना अभी तय नहीं है। अगर वो फिट नहीं हुए तो जैकब बेथेल ओपनिंग कर सकते हैं। पडिक्कल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आ सकते हैं।

RCB संभावित XI: विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

CSK संभावित XI: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हूडा/विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद।

पिच और मौसम का हाल
बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। शनिवार को भी तूफान और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। पिच तीन दिन से कवर में रही है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और धोनी?
फैंस इस मुकाबले को शायद आखिरी बार कोहली बनाम धोनी के रूप में देख रहे हों। टिकट पहले ही बिक चुके हैं, स्टेडियम खचाखच भरेगा — लेकिन इस बार फीलिंग थोड़ी मिसिंग है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story