rcb vs mi: पहले मुंबई इंडियंस को जमकर कूटा, फिर मिली BCCI से सजा, टीम की गलती कप्तान पर पड़ी भारी

rcb vs mi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा और आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा। खास बात यह रही कि RCB ने अब तक तीनों जीत घर से बाहर दर्ज की हैं, जबकि इकलौती हार उन्हें चिन्नास्वामी में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली थी।
हालांकि जीत के बावजूद RCB के कप्तान राजत पाटीदार को स्लो ओवर रेट के चलते BCCI की तरफ से जुर्माना झेलना पड़ा। पाटीदार पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि यह इस सीजन में टीम का पहला स्लो ओवर रेट से जुड़ा मामला था। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत ये कार्रवाई की गई।
मैच में पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। लेकिन उन्होंने जीत का क्रेडिट ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को दिया, जिन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, लेकिन क्रुणाल ने पहली दो गेंदों पर मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर को आउट किया। इसके बाद उन्होंने नमन धीर को भी पवेलियन भेजा। इस तरह उन्होंने कुल 4 विकेट लेकर 45 रन दिए और RCB की जीत तय की। यह RCB की वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ 10 साल बाद पहली जीत थी।
पाटीदार ने मैच के बाद कहा,'क्रुणाल ने जिस तरह से आखिरी ओवर डाला, वो काबिल-ए-तारीफ था। हम जानते थे कि अगर मैच को आखिरी तक ले जाएं और KP (क्रुणाल पंड्या) को एक ओवर बचा कर रखें, तो बाजी पलट सकते हैं।'
इस जीत के साथ RCB ने फिर से प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है, जबकि हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को पांच मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी है।