pbks vs dc: पंजाब किंग्स घर में दिल्ली कैपिटल्स से करेगी दो-दो हाथ, पंजाब जीता तो टेबल टॉपर बनेगा

pbks vs dc 2025 preview
X
pbks vs dc 2025 preview
pbks vs dc 2025: आईपीएल 2025 में गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है। जो टीम इस मैच को जीतेगी, उसके प्लेऑफ खेलने की उम्मीद और बढ़ जाएगी। पर हार से दिल्ली का कम से कम खेल बिगड़ जाएगा।

pbks vs dc 2025: IPL 2025 में गुरुवार शाम को पंजाब किंग्‍स (PBKS) की टक्कर धर्मशाला में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) से है। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुक़ाबला प्‍लेऑफ़ क्‍वालिफ़‍िकेशन के लिए भी अहम है।पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में मौजूद सभी टीमों के कम से कम 13 पॉइंट्स हैं। PBKS और DC दोनों के एक-एक मैच बारिश के कारण रद हुए हैं।

अगर गुरुवार को PBKS मुकाबला जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और टीम टेबल टॉपर बन जाएगी। वहीं, DC को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। अगर दिल्ली यह मैच जीतती है, तो वह मुंबई इंडियंस को पछाड़कर सीधे चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी और नेट रन रेट में थोड़े से अंतर के चलते तीसरे स्थान पर भी आ सकती है।

दिल्ली की परेशानी: बल्लेबाज़ी में अस्थिरता
दिल्ली की टीम इस सीज़न में लगातार अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करती आई है। जहां पंजाब ने पूरे सीज़न एक ही ओपनिंग जोड़ी के पर भरोसा जताया, वहीं दिल्ली ने अब तक 6 ओपनिंग कॉम्बिनेशन आज़माए हैं। पिछले मैच में जैक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर किया गया और करुण नायर को ओपनिंग पर भेजा गया लेकिन टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी।

इस बीच, केएल राहुल का फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है। शुरुआती कुछ मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनका स्ट्राइक रेट लगातार गिरता जा रहा। आज के मैच में दिल्ली की बल्लेबाज़ी की बड़ी जिम्मेदारी राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स पर होगी।

पंजाब की गेंदबाज़ी में दम
पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को ध्वस्त कर दिया था। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से जबरदस्त स्विंग हासिल की थी। आज भी वही हालात बने रहने की उम्मीद है, जिससे नई गेंद के गेंदबाज़ फिर से अहम भूमिका निभा सकते हैं।

मार्कस स्टोइनिस की वापसी से पंजाब को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिली है। ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में स्टोइनिस से उम्मीदें और बढ़ गई हैं कि वह बल्ले से कमाल दिखाएंगे।

टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव के आसार
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में विप्राज निगम की जगह अशुतोष शर्मा को शामिल किया जा सकता है। वहीं पंजाब शायद ही अपनी विजेता प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करे।

पिच और मौसम की स्थिति
धर्मशाला में बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि मैच को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बदलाव नहीं किया गया है। स्विंग मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे नई गेंद के गेंदबाज़ मुकाबले का रुख तय कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: 1 प्रियांश आर्य, 2 प्रभसिमरन सिंह, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 5 नेहल वढेरा, 6 शशांक सिंह, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 मार्को यानसेन, 9 अर्शदीप सिंह, 10 अजमतुल्लाह उमरजई, 11 युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स: 1 फाफ डु प्लेसी, 2 अभिषेक पोरेल, 3 करुण नायर, 4 केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 अक्षर पटेल (कप्तान), 6 ट्रिस्टन स्टब्स, 7 आशुतोष शर्मा, 8 मिशेल स्टार्क, 9 दुष्मंथा चमीरा, 10 कुलदीप यादव, 11 टी नटराजन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story