PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश से हार पर भड़के पूर्व पाक कप्तान अफरीदी, गुस्से में क्या-क्या बोल गए?

PAK vs BAN
X
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 23 साल बाद टेस्ट मैच हराया।
Rawalpindi Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 23 साल बाद कोई टेस्ट हराया। इससे पहले टीम को 2001 में पाकिस्तान पर जीत मिली थी।

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर बांग्लादेश ने पहला टेस्ट हरा दिया। हार भी कोई मामूली अंतर से नहीं, बल्कि 10 विकेट से। टीम के खिलाफ बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 191 रन तक बना दिए। अपनी टीम की हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकला।

क्या बोले अफरीदी?
अफरीदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 10 विकेट की हार से कई बड़े सवाल खड़े होते हैं। यह सवाल पिच को लेकर हैं, जहां हमने 4 पेसर्स खिलाए, लेकिन बांग्लादेश ने स्पिन के दम पर मैच जीत लिया। हमने एक ही स्पिनर क्यों खिलाया, जबकि पिच पेसर्स के लिए थी ही नहीं?

बांग्लादेश के खिलाफ हारने से यही साबित होता है कि हम अपने घर में भी तैयार नहीं हैं। हमें अपनी ही घरेलू कंडीशंस के बारे में जानकारी नहीं है। आप बांग्लादेश से क्रेडिट नहीं ले सकते। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और ड्रॉ होते टेस्ट को जीत लिया। टीम शानदार खेली।

बांग्लादेश 1-0 से आगे
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रविवार को ही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराया। रावलपिंडी टेस्ट में जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story