Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट ICU में..., दिग्गज क्रिकेटर बोला- प्रोफेशनल्स डॉक्टर की जरूरत 

Rashid Latif on Pak team
X
पाकिस्तान का क्रिकेट ICU में
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया खराब प्रदर्शन को लेकर राशिद लतीफ ने बड़ी नसीहत दी है।

Pakistan Cricket Team: बांग्लादेश से घर में करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। घर में 2-0 से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान का जख्म और हरा हो गया है। इससे पहले टी20 विश्वकप और वनडे विश्वकप में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने खिलाड़ियों को नसीहत देते दिख रहे हैं। पूर्व पाक क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से मिली हार पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान का क्रिकेट अब आईसीयू में पहुंच गया है। लतीफ ने जोर देते हुए कहा कि पाक क्रिकेट की तबीयत ठीक करने के लिए किसी पेशेवर डॉक्टर की जरूरत है।

राशिद लतीफ ने कहा- उन्हें शारीरिक और आर्थिक रूप से चीजों को चलाने के लिए तकनीकी रूप से मजबूत पेशेवरों की जरूरत है। प्रशिक्षकों और कई अन्य चीजों की आवश्यकता है। आप देख सकते हैं कि कई समस्याएं हैं, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story