Nazmul Hasan Shanto: पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेशी कप्तान की गीदड़भभकी, बोला- भारत को भी हराएंगे 

PAK vs BAN Test Series
X
PAK vs BAN Test Series
PAK vs BAN: पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भारत को भी चेतावनी दे दी है।

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। पहली बार किसी टीम ने पाकिस्तान का उसी के घर में सफाया किया है। बांग्लादेश को आगे भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। बांग्लादेशियों के प्रदर्शन से भारत के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

हमें आत्मविश्वास मिल गया...
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है। मेहदी हसन ने जिस तरह की गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए, वह काफी इंप्रेसिव है। हमें उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा।

विकेट चटकाऊं हैं बांग्लादेशी स्पिनर्स
साफ है कि बांग्लादेश आक्रामक क्रिकेट खेल रही है। बांग्लादेश के पास अच्छा स्पिनर अटैक है। भारत की पिचों स्पिनर फ्रेंडली होती हैं, जिससे भारत को फायदा भी मिलता है, इसके साथ विरोधी टीम के स्पिनरों से खतरा भी रहता है। इससे पहले इंग्लैंड, भारत को भारत को स्पिन के बल पर हरा चुकी है।

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में शानदार 138 रन बनाए। वहीं, स्पिनर मेहदी हसन ने मुकाबले में 5 विकेट चटकाएं। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। मेहदी हसन ने 2 मैचों में 10 विकेट झटके। भारत के खिलाफ भी यह दोनों खिलाड़ी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story