ipl 2025: 'मैं 2 महीने ही खेलता हूं, शरीर दबाव झेलने के लिए...' धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं, बताया अपना प्लान

ms dhoni retirement: एमएस धोनी मैदान पर जितने शांत रहते हैं, उनकी बातें उतनी ही सोच-समझकर होती हैं। इस साल जुलाई में 44 साल पूरे करने वाले धोनी ने आईपीएल 2025 को अपना आखिरी सीजन मानने से अभी इनकार किया है। हालांकि उन्होंने यह जरूर माना कि अब खेल के लिए शरीर को तैयार रखना आसान नहीं रहा।
केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर कहा, 'मैं साल में केवल 2 महीने क्रिकेट खेलता हूं। इसके बाद 6 से 8 महीने मेहनत करनी पड़ती है यह देखने के लिए कि शरीर इस दबाव को झेल पाएगा या नहीं। अभी मेरे लिए कोई फैसला लेने का वक्त नहीं है, लेकिन जहां भी जाता हूं, लोगों का प्यार जरूर महसूस करता हूं।'
धोनी का सीएसके पर अब भी असर
CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही बता चुके हैं कि धोनी के घुटने अब ज्यादा देर बल्लेबाजी की इजाजत नहीं देते। लेकिन जब KKR के खिलाफ ज़रूरत पड़ी, तो धोनी 13वें ओवर में क्रीज़ पर आए और आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल को छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।
CSK की नई सोच: IPL 2026 की तैयारी
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अब अपने बचे हुए मैचों में भविष्य के सितारों को आजमा रही है। धोनी ने साफ कहा, 'नेट्स या प्रैक्टिस गेम से बेहतर असली मैच होता है यह देखने के लिए कि खिलाड़ी कैसे सोचते हैं और दबाव में कैसे खेलते हैं।'
इस मुकाबले में दो युवा खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया: उर्विल पटेल, जिन्होंने IPL डेब्यू किया और दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 31 रन ठोक दिए। डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 22 गेंदों में पचासा जमाया और एक ही ओवर में 3 छक्के और इतने ही चौके उड़ाए।
धोनी ने बताया कि वे तकनीकी से ज्यादा खिलाड़ियों की मेंटल टफनेस और गेम की समझ को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा, 'जो बल्लेबाज खेल की स्थिति को जल्दी पढ़ लेता है, वही असली मैच विनर बनता है।'