srh vs gt: 'मैं इसे नहीं भूला...' चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने की सिराज को अब तक है कसक, बोल दी दिल की बात

mohammed siraj
X
mohammed siraj
srh vs gt: मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की जीत में अहम रोल निभाया। मैच के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में न चुने जाने पर भड़ास निकाली।

srh vs gt: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। अपने घर में हैदराबाद को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया। गुजरात की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मैच के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर भी भड़ास निकाली।

मैच के बाद सिराज ने कहा, 'एक समय मैं चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुने जाने की बात को हजम नहीं कर पा रहा था लेकिन मैंने खुद का आत्मविश्वास नहीं हिलने दिया और फिटनेस के साथ ही अपनी गेंदबाजी पर काम किया। मैं जो गलतियां कर रहा था, उस पर काम किया और अब मैं गेंदबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं।'

सिराज ने आगे कहा, 'एक पेशेवर के तौर पर जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं तो आपके मन में संदेह पैदा होता है (उनके बाहर होने पर) लेकिन मैंने खुद को खुश किया और आईपीएल का इंतजार कर रहा था।'

सिराज इस बात से खुश हैं कि वह अपने माता-पिता की मौजूदगी में इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने कहा कि जब आप अपने घरेलू मैदान पर आते हैं, तो यह एक खास एहसास होता है। मेरा परिवार भी वहां मौजूद था और इससे मेरा हौसला बढ़ा। मैंने आरसीबी के लिए सात साल खेला है। मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर कड़ी मेहनत की है, यह मेरे लिए वाकई अच्छा काम कर रहा है।

सिराज ने मैच में हैदराबाद के दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड के अलावा अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को आउट किया। सिराज की घातक गेंदबाजी के कारण ही हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। हैदराबाद के 152 रन के स्कोर को गुजरात ने 3 विकेट पर ही हासिल कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story