Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अब नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, रोहित का डर सच साबित हुआ

Mohammed Shami Return Possibility in BGT
X
टीम इंडिया की आस होगी पूरी?
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अगले 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उन्हें लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, यानी भारतीय टीम और फैंस शमी जिस बात का इंतजार कर रहे थे, वो अब पूरा नहीं हो पाएगा। मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में मोहम्मद शमी ने खेल पाएंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही शमी को लेकर NCA के पाले में गेंद डाल चुके हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी 9 मैच खेले, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी भी की। हालांकि, गेंदबाजी के कारण उनके बाएं घुटने पर हल्की सूजन आई है। लंबे समय के बाद ज्यादा गेंदबाजी के कारण सूजन स्वाभाविक है।

बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में आगे लिखा- शमी के मौजूदा मेडिकल असेसमेंट के आधार पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तय किया है कि उनके घुटने को नियंत्रित वर्कलोड के लिए अभी और अधिक समय चाहिए। नतीजतन, उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है। यानी अब शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

शमी ने पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है, जिसके बाद फरवरी में एड़ी की चोट के लिए उनकी सर्जरी हुई थी। बीसीसीआई ने कहा कि वह एड़ी की चोट से तो सर्जरी के बाद पूरी तरह से उबर चुके हैं और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग से गुजरना जारी रखेंगे और रेड बॉल क्रिकेट की डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी गेंदबाजी क्षमता को बढ़ाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story