Mohammad Rizwan: न टीम...न प्लेइंग-11 चुनने का अधिकार, मोहम्मद रिजवान सिर्फ नाम के वनडे-टी20 कप्तान

mohammad rizwan on english
X
mohammad rizwan on english
Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान तो बन गए लेकिन उनके पास वोटिंग का अधिकार नहीं होगा। यानि वो प्लेइंग-11 भी तय नहीं कर पाएंगे।

Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान नाम के ही पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल कप्तान हैं। उनके पास न टीम चुनने का अधिकार होगा और न ही प्लेइंग-11 तय कर पाएंगे। रिजवान इसी वजह से पहले कप्तान नहीं बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने इस पर रजामंदी दी। पीसीबी से जुड़े सूत्र ने ये जानकारी दी कि उन्हें दौरे पर जाने वाली टीम या प्लेइंग-11 चुनने में वोटिंग का अधिकार नहीं होगा।

सूत्र ने बताया,"(पाकिस्तान क्रिकेट) बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और वरिष्ठ चयनकर्ता आकिब जावेद के साथ चर्चा के बाद रिजवान ने नई प्रणाली पर सहमति जताई है, जिसमें चयन प्रक्रिया में उनका इनपुट पूरी तरह से सलाहकारी होगा।" पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वह सिर्फ सलाहकार के रूप में सेलेक्शन पैनल का हिस्सा बनने के लिए सहमत नहीं थे।

पीसीबी के साथ उनके कुछ अन्य मुद्दे भी थे। सूत्र ने बताया कि पीसीबी और आकिब ने रिजवान को आश्वासन दिया है कि टीमों को अंतिम रूप देने में उनसे सलाह ली जाएगी, लेकिन अंतिम फैसला चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा।

सूत्र ने कहा, "नई नीति के तहत, चयन समिति अब दौरा करने वाली टीम और प्लेइंग-11 का चयन करने के लिए जिम्मेदार है। इस महीने की शुरूआत में मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की करारी हार के बाद पीसीबी ने यह नई व्यवस्था लागू की थी। पारी की हार के बाद, समिति में नए चयनकर्ता आकिब जावेद, अजहर अली और अलीम डार को शामिल किया गया और उन्हें कप्तान या मुख्य कोच की सहमति के बिना टीमों का चयन करने के व्यापक अधिकार दिए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story