mi vs gt: मुंबई इंडियंस की घर में गुजरात टाइटंस से टक्कर, जो जीता वो टेबल टॉपर बनेगा

mi vs gt 2025 preview
X
mi vs gt 2025 preview
mi vs gt: आईपीएल 2025 में मंगलवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से है। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी,वो प्लेऑफ के करीब तो पहुंचेगी ही साथ ही टेबल टॉपर भी बन जाएगी।

mi vs gt: आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर गुजरात टाइटंस (GT) से मंगलवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। दोनों ही टीमें फिलहाल IPL 2025 Points table में 14-14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। मंगलवार को जो भी टीम मैच जीतेगी, वो पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल, आरसीबी 16 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। लेकिन, इन दोनों टीमों का नेट रन रेट RCB से बेहतर है।

कुछ हफ्ते पहले तक MI संघर्ष कर रही थी, वहीं GT लगातार जीत रही थी। लेकिन अब कहानी पलट गई है। MI ने लगातार 6 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की है जबकि GT अपने पिछले 5 में से दो मैच हार चुकी है। यही वजह है कि अब यह मुकाबला प्लेऑफ के टॉप-2 में जगह बनाने के लिए बेहद अहम हो गया।

गेंदबाज़ों की जंग: बुमराह बनाम रबाडा
MI की सफलता की सबसे बड़ी वजह बुमराह का फॉर्म में आना रहा। अब GT को भी अपने पेस अटैक में ताकत मिलने जा रही क्योंकि कागिसो रबाडा की वापसी हो रही। हालांकि उन्होंने सोमवार को नेट्स में ज्यादा बॉलिंग नहीं की, लेकिन मंगलवार को खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

GT के पास पहले से ही प्रसिद्ध कृष्णा (पर्पल कैप में आगे) और पावरप्ले में धमाकेदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद सिराज हैं। अगर रबाडा और रशीद खान भी लय में लौटे, तो MI की बल्लेबाज़ी की परीक्षा जरूर होगी।

GT की ताकत- टॉप ऑर्डर
GT की कामयाबी का एक बड़ा राज उनका टॉप-3 है। वहीं, MI का बॉलिंग यूनिट इस समय फॉर्म में है – राजस्थान को 117 रन पर ऑलआउट करना इसका सबसे बड़ा सबूत है। MI की नजर होगी GT के टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट करने पर। अगर ऐसा होता है, तो यह देखा जा सकता है कि GT के पास कितनी गहराई है।

पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
मैच हाई-स्कोरिंग विकेट पर खेला जाएगा, जो पहले RCB और CSK के मैच में इस्तेमाल हो चुका है। हालांकि, मंगलवार शाम को हल्की बारिश और तूफान की संभावना है। अगर बारिश आती है, तो टॉस जीतने वाली टीम को फायदा हो सकता है।

संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कोर्बिन बॉश/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, रबाडा/ईशांत शर्मा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story