LSG Playoffs scenario: क्या लखनऊ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर पाएगी? पंजाब से हार के बाद कैसे बन रहे समीकरण

lsg ipl 2025 playoffs scenario
X
lsg ipl 2025 playoffs scenario
LSG Playoffs scenario: LSG को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे और बड़े अंतर से जीत जरूरी होगी। कमजोर नेट रन रेट और घर में खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई मुश्किलें। एक भी हार प्लेऑफ के सपने को तोड़ सकती है।

LSG Playoffs scenario: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का अब आखिरी चरण चल रहा है। दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और हैदराबाद भी बाहर होने की कगार पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी प्लेऑफ का पेच उलझ गया है। रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार से लखनऊ के टॉप-4 में फिनिश करने का समीकरण गड़बड़ा गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अब ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच गई है। 11 मैचों में सिर्फ 10 अंकों के साथ LSG पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए अब उसे बाकी तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। लेकिन सिर्फ जीत से बात नहीं बनेगी। LSG का नेट रन रेट -0.469 है, जो टॉप हाफ की टीमों में सबसे कमजोर है। ऐसे में अगर अंक बराबर रहते हैं, तो रन रेट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड अहम रोल निभा सकते हैं।

LSG के तीनों बचे हुए मुकाबले RCB, GT और SRH के खिलाफ हैं। इसमें से दो टीमें टॉप-4 में शामिल हैं। मतलब यह कि हर मैच अब वर्चुअल नॉकआउट बन चुका है। एक हार से पूरा समीकरण गड़बड़ा सकता है। भले ही LSG अपने बचे हुए तीन मैच जीत लें, तब भी टीम केवल 16 अंक ही हासिल कर सकती है जबकि आरसीबी के पास पहले से ही इतने अंक हैं। उनका नेट रन रेट भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई आठ टीमों में दूसरा सबसे खराब है, जो केवल सनराइजर्स हैदराबाद से बेहतर है। लखनऊ को दो मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने हैं। यहां लखनऊ ने 5 में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं। यानी होम रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है।

बड़ी परेशानी है बल्लेबाज़ी लाइनअप-टॉप ऑर्डर और मिडल ऑर्डर में विदेशी बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो लगातार टीम को नुकसान पहुंचा रहा है। पावरप्ले में धीमी शुरुआत और बीच के ओवरों में विकेटों का गिरना, कुल स्कोर को प्रभावित कर रहा है।

गेंदबाज़ी भी चिंता का विषय है। खासकर युवा भारतीय पेस अटैक बड़ा दबाव नहीं बना पा रहा। विपक्षी टीमों को शुरुआती झटके न दे पाने से डेथ ओवरों में रन लीक हो रहे हैं और विपक्षी टीमें आसानी से बड़े स्कोर खड़ा कर रही हैं या चेज कर ले रही हैं। हालांकि, फायदा ये है कि अभी LSG अपनी किस्मत खुद तय कर सकती है। अगर टीम अगले तीनों मुकाबले जीत जाती है और वो भी बड़े अंतर से, तो प्लेऑफ की तस्वीर बदल सकती है।

लेकिन अगर किसी एक मैच में भी लापरवाही हुई, तो बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। IPL में जहां 5 टीमें पहले से ही 12+ अंकों के साथ आगे हैं, वहां LSG को 16 अंकों के साथ भी नेट रन रेट का सहारा लेना पड़ सकता है। आखिर में कहा जाए तो-LSG को सिर्फ जीत नहीं, बल्कि दमदार जीत चाहिए। वक्त कम है, लेकिन मौका अभी हाथ में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story