Bangladesh Tour of India: भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में उथल-पुथल, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने छोड़ी अपनी कुर्सी

Khaled mahmud Resigns As Bangladesh Cricket Board Director
X
Khaled mahmud Resigns As Bangladesh Cricket Board Director
Bangladesh Tour of India: बांग्लादेश के भारत दौरे से पहले देश के क्रिकेट बोर्ड में फेरबदल हो रहे हैं। अब पूर्व ऑलराउंडर खालिद महमूद ने क्रिकेट डायरेक्टर पद छोड़ दिया है।

Bangladesh Tour of India: भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महमूद, जिन्हें 2013 में गाजी अशरफ हुसैन के स्थान पर पहली बार डायरेक्टर चुना गया था, ने इस पद पर लगातार तीन कार्यकाल पूरे किए। हालांकि, देश में राजनीतिक बदलावों के कारण उनका हालिया कार्यकाल छोटा हो गया।

बांग्लादेश में आए राजनीतिक बदलाव ने देश के क्रिकेट बोर्ड में भी हलचल मचा दी है, जिसके कारण महमूद ने इस्तीफा दे दिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव बीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन के अपने पद से हटने के बाद हुए हैं। अपने कार्यकाल के दौरान, महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट में अहम योगदान दिया। उन्होंने कई सालों तक बीसीबी की खेल विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, देश की युवा प्रतिभाओं के विकास की देखरेख की।

खालिद महमूद की अगुआई में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बांग्लादेश की अंडर-19 टीम का 2020 में ICC अंडर-19 विश्व कप जीतना था। निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से परे, महमूद ने कई मौकों पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अंतरिम हेड कोच और टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया। सिर्फ हसन महमूद ही नहीं, बल्कि जलाल युनूस, शफीउल आलम और नैमूर रहमान भी जल्द ही अपना पद छोड़ेंगे।

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम 2 टेस्ट और तीन टी20 की सीरीज के लिए जल्द ही भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला चेन्नई औऱ दूसरा कानपुर में होगा। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में दो टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story