IND vs NZ: 'कमरे में बैठकर सुधार नहीं होगा...' वर्ल्ड चैंपियन कप्तान की क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को दो टूक

IND vs NZ test series
X
IND vs NZ test series
Kapil dev advice to team india: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर आपको सुधार करना है तो ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी।

Kapil dev advice to team india: न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद से टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही। इस बीच, 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने खेल में सुधार करना है जो ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना होगा।

कपिल देव ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहा है, तो उसके सुधार का इकलौता तरीका बुनियादी बातों पर वापस जाना और अधिक अभ्यास करना है।

कपिल देव ने एक गोल्फ इवेंट के मौके पर कहा, "बेसिक्स पर वापस जाएं। अभ्यास करें और अभ्यास करें और अभ्यास करें। अगर आप कहते हैं कि कमरे में बैठकर मैं सुधार करूंगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है। अगर आप मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, तो बस और अभ्यास करें। जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा।"

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, फर्स्ट क्लास करियर का बनाया बेस्ट स्कोर

न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती थी। लेकिन इस बार हालात अलग हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं। भारत को अगर इस बार ट्रॉफी जीतनी है तो इन दोनों का चलना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर इन दोनों की ये आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story