Champions trophy : 'क्या मजाक है, अब हम भारत के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगे...' चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI के रुख पर भड़के मियांदाद

Champions trophy 2025
X
Champions trophy 2025
Champions trophy 2025: भारत के पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार के बाद पाकिस्तान में हंगामा मचा है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मियांदाद ने कहा कि अगर भारतीय टीम हमारे यहां आकर नहीं खेलना चाहती तो हमें भी भारत के खिलाफ खेलना बंद कर देना चाहिए।

Champions trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारत सरकार के फैसले पर मायूसी जताई है। आईसीसी ने आधिकारिक ईमेल के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी और बोर्ड ने यह जानकारी पाकिस्तान सरकार को भेज दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत का ये रुख पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों को पसंद नहीं आया है। पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत सरकार के रुख को मजाक करार दिया और कहा कि पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट के बिना न केवल जिंदा रह सकता, बल्कि फल-फूल भी सकता है।

न्यूज एजेंसी ने मियांदाद के हवाले से कहा, "यह मजाक है कि ऐसा हो रहा है। भले ही हम भारत के साथ बिल्कुल भी न खेलें, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा, बल्कि समृद्ध भी होगा, जैसा कि हमने अतीत में दिखाया है। मैं देखना चाहता हूं कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होते हैं, तो फिर आईसीसी कैसे पैसा कमाता है।"

जब से पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी के अधिकार जीते हैं, तब से भारत की पाकिस्तान यात्रा करने की इच्छा को लेकर चिंता जताई जा रही थी। उन्होंने पहले एशिया कप 2023 की मेज़बानी की थी, लेकिन भारत की पाकिस्तान यात्रा करने की अनिच्छा के बाद टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया। भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और मुंबई में हुए भीषण 26/11 आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story