IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस लगातार चौथी जीत के बाद टॉप पर पहुंची, दिल्ली पलट सकती बाजी, जानें लेटेस्ट अपडेट

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 23 मैच हो चुके हैं और पॉइंट्स टेबल दिलचस्प होती जा रही। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई। ये गुजरात की इस सीजन में लगातार चौथी जीत थी। गुजरात के अब पांच मैच से 8 अंक हो गए हैं और नेट रनरेट भी 1.413 है। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके खाते में तीन मैच से 6 अंक हैं। दिल्ली इकलौती ऐसी टीम है, जो अबतक कोई मैच नहीं हारी है।
गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर आरसीबी से बेंगलुरु में है। इस मैच को जीतकर दिल्ली फिर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर आ सकती है। रॉयल चैलेंजर्स अगर इस मैच को जीतती है तो वो दूसरे स्थान पर आ सकती है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 4 मैच में 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें स्थान पर है। लखनऊ के 5 मैच में 6 अंक हैं।

पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल 10वें स्थान पर है और रिकॉर्ड आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमश: 9वें और 8वें स्थान पर है। निचले पायदान की तीन टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल दिख रही। तीनों ही टीमें पांच-पांच मैच खेल चुकी हैं और तीनों के ही एक बराबर 2 अंक हैं। अब अगर इन टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो फिर लगातार जीत हासिल करनी होगी।