ipl playoffs scenario: 13 मैच बाकी...7 टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में, केकेआर क्या क्वालिफाई कर पाएगी?

ipl 2025 playoffs scenario
X
ipl 2025 playoffs scenario
ipl 2025 playoffs scenario: आईपीएल 2025 में 13 लीग मैच बाकी हैं और अभी भी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं। अब तक किसी भी टीम की जगह टॉप-4 में पक्की नहीं हो पाई है। आइए जानते हैं कि सभी 7 टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा।

ipl 2025 playoffs scenario: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के अब 13 मुकाबले ही बाकी हैं लेकिन अबतक प्लेऑफ की 4 टीमें पक्की नहीं हो पाईं हैं। अभी भी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं। हां, एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार से कोलकाता नाइट राइडर्स की राह मुश्किल हो गई है। आइए जानते हैं कि सभी सातों टीमों के लिए प्लेऑफ के कैसे समीकरण बन रहे? इन 7 टीमों को प्लेऑफ के लिए अगर क्वालिफाई करना है तो क्या करना होगा।

kolkata Knight Riders (KKR)
मैच खेले: 12 | अंक: 11 | NRR: 0.193
बचे मैच: SRH (बाहर), RCB (बाहर)

CSK से मिली दो विकेट की हार के बाद KKR की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। अब टीम अधिकतम 15 अंक तक पहुंच सकती। दो टीमें पहले ही 15 से ज़्यादा पर हैं, और पंजाब 15 पर तीन मैच बाकी हैं। ऐसे में KKR को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच हार जाए। फिर दिल्ली को 15 अंक तक पहुंचना होगा, जिससे NRR की लड़ाई में KKR को मौका मिल सकता है। या अगर पंजाब अपने तीनों मैच हारता है, तो KKR, DC और PBKS के बीच टाई हो सकता है।

Gujarat Titans (GT)
मैच खेले: 11 | अंक: 16 | NRR: 0.793
बचे मैच: DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)

GT को Wankhede में मिली आखिरी गेंद की जीत ने प्लेऑफ की राह आसान कर दी। अब गुजरात एक जीत दूर है। एक जीत गुजरात को 18 अंकों पर पहुंचा देगी और टॉप-4 पक्का हो जाएगा। हालांकि तीन हार से वे बाहर भी हो सकते हैं लेकिन उनके दो घरेलू मैच बाकी हैं, जहां उनका रिकॉर्ड शानदार (4-1) रहा है।

Mumbai Indians (MI)
मैच खेले: 12 | अंक: 14 | NRR: 1.156
बचे मैच: PBKS (बाहर), DC (घर)

GT से मिली हार के बावजूद MI की किस्मत उसके अपने हाथ में है। दोनों मैच जीतकर वे सीधे प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। एक जीत से 16 अंक होंगे, लेकिन NRR अच्छा होने से मौका बना रहेगा। दोनों मुकाबले हारने पर सीजन खत्म हो जाएगा।

Royal Challengers Bangalore (RCB)
मैच खेले: 11 | अंक: 16 | NRR: 0.482
बचे मैच: LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)

RCB को अब सिर्फ एक जीत चाहिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए। वे 18 तक पहुंच सकते हैं, लेकिन टॉप-2 के लिए दो जीत जरूरी होंगी। कुछ नतीजे अगर पक्ष में जाएं, तो 16 अंक भी काफी हो सकते हैं।

Punjab Kings (PBKS)
मैच खेले: 11 | अंक: 15 | NRR: 0.376
बचे मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)

PBKS को टॉप-2 में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे। दो जीत से भी प्लेऑफ संभव है। सिर्फ 15 अंकों के साथ क्वालिफाई करने के लिए NRR और बाकी टीमों के नतीजे अहम होंगे।

Delhi Capitals (DC)
मैच खेले: 11 | अंक: 13 | NRR: 0.362
बचे मैच: PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)

SRH के खिलाफ रद्द मैच से DC को 1 अंक मिल गया। अब उन्हें तीनों मैच जीतने होंगे। दो जीत से 17 अंक होंगे, लेकिन दूसरों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। फॉर्म देख कर यह चुनौती भारी लग रही।

Lucknow Super Giants (LSG)
मैच खेले: 11 | अंक: 10 | NRR: -0.469
बचे मैच: RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)

LSG के लिए अब सिर्फ एक ही रास्ता है – तीनों मैच जीतो और बाकी टीमों की हार की दुआ करो। एक भी हार उन्हें बाहर कर देगी। NRR बेहद खराब है, इसलिए बराबरी की स्थिति में नुकसान होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story