ipl 2025 playoffs: दिल्ली पर लटकी तलवार...15 मैच बाकी, 4 स्पॉट के लिए 7 टीमों में टक्कर, समझें प्लेऑफ का पूरा समीकरण

ipl 2025 playoffs qualification scenario
X
ipl 2025 playoffs qualification scenario
ipl 2025 playoffs scenarios: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के 15 मैच बचे हैं और 7 टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में हैं। कोई भी टीम अब तक टॉप-4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। आइए जानते हैं कि हर टीम के लिए प्लेऑफ के क्या समीकरण बन रहे।

ipl 2025 playoffs scenarios: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज अब अपने अंतिम मोड़ पर है और अभी भी रोमांच चरम पर है। लीग स्टेज के 15 मुकाबले बाकी हैं और 7 टीमें अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। हालांकि कोई भी टीम अब तक टॉप-4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है, जिससे हर मुकाबला अब करो या मरो जैसा हो गया है।

आइए जानते हैं किस टीम को क्या करना होगा प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB)
मैच: 11 | प्वाइंट्स: 16 | NRR: 0.482
बाकी मैच: LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)

RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। अगर वे 18 प्वाइंट्स पर पहुंच जाते हैं, तो जीत की संख्या के आधार पर वे बाकी टीमों से आगे रहेंगे। 16 प्वाइंट्स पर भी क्वालिफिकेशन संभव है, बशर्ते बाकी नतीजे बेंगलुरु के पक्ष में जाएं।

पंजाब किंग्स (PBKS)
मैच: 11 | प्वाइंट्स: 15 | NRR: 0.376
बाकी मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)

PBKS को प्लेऑफ पक्का करने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे। तीनों जीतते हैं तो टॉप-2 में भी पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर 15 पर ही रुकते हैं, तो बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

मुंबई इंडियंस (MI)
मैच: 11 | प्वाइंट्स: 14 | NRR: 1.274
बाकी मैच: GT (घर), PBKS (बाहर), DC (घर)

MI ने लगातार 6 मैच जीतकर वापसी की शानदार कहानी लिखी है। शानदार NRR के दम पर उन्हें 2 जीत और प्लेऑफ में एंट्री मिल जाएगी। 20 प्वाइंट्स मिलने पर टॉप-2 पक्का है। लेकिन एक भी हार प्लेऑफ की राह मुश्किल कर सकती है।

गुजरात टाइटंस (GT)
मैच: 10 | प्वाइंट्स: 14 | NRR: 0.867
बाकी मैच: MI (बाहर), DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)

GT के पास एक मैच ज्यादा है, जिससे उनका गणित बाकी टीमों से बेहतर है। दो जीत उन्हें प्लेऑफ में ले जाएंगी, जबकि सभी हारने पर वे बाहर हो जाएंगे। घर पर उनका रिकॉर्ड भी शानदार है (4-1), जिससे उम्मीद बनी हुई है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
मैच: 11 | प्वाइंट्स: 13 | NRR: 0.362
बाकी मैच: PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)

DC को बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे, जिससे वे 17 प्वाइंट्स पर पहुंच सकें। हालांकि हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है – पिछले पांच में से 4 मैच हारे हैं। ऐसे में टॉप-4 की रेस उनके लिए मुश्किल जरूर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
मैच: 11 | प्वाइंट्स: 11 | NRR: 0.249
बाकी मैच: CSK (घर), SRH (बाहर), RCB (बाहर)

KKR को भी कम से कम दो जीत चाहिए, लेकिन 17 प्वाइंट्स मिलने पर भी NRR का सहारा लेना पड़ सकता है। एक हार भी उनके समीकरण को बुरी तरह बिगाड़ सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मैच: 11 | प्वाइंट्स: 10 | NRR: -0.469
बाकी मैच: PBKS (बाहर), RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)

LSG की हालत सबसे कमजोर है। उन्हें चारों मैच जीतने होंगे, और साथ ही बाकी टीमों के हारने की दुआ करनी होगी। उनका NRR भी बेहद खराब है, जो आखिरी में भारी पड़ सकता है। एक हार और...आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story