ipl 2025 playoffs: CSK-RR बाहर, एक और टीम पर लटकी तलवार; बाकी 7 टीमों को प्लेऑफ के लिए क्या करना होगा?

ipl 2025 playoffs:आईपीएल 2025 में 51 मुकाबले हो चुके हैं और धीरे-धीरे प्लेऑफ की तस्वीर साफ होनी शुरू हो चुकी है। दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अंतिम-4 में पहुंचना मुश्किल है। यानी उसका प्लेऑफ का टिकट भी करीब-करीब कट चुका है। ऐसे में बाकी बची 7 टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा। आइए समझते हैं।
गुजरात टाइटन्स
कितने मैच खेले: 10, अंक: 14, NRR: 0.867
बाकी बचे मैच: एमआई (अवे), डीसी (अवे), एलएसजी (घर), सीएसके (घर)
चार मैच बाकी रहते 14 अंक और मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर नेट रन रेट - गुजरात टाइटंस के पास न केवल क्वालीफाई करने के लिए बल्कि शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए भी सबकुछ है। गुजरात के बचे हुए 4 मैचों में से दो घर पर हैं - जहां इस टीम का पहले से ही 4-1 जीत-हार का रिकॉर्ड है - घर पर गुजरात को सीएसके और एलएसजी के खिलाफ खेलना है, जो इस सीजन में कमजोर दिख रहीं।
मुंबई इंडियंस
कितने मैच खेले: 11, अंक: 14, NRR: 1.124
बाकी बचे: GT (होम), PBKS (अवे), DC (होम)
लगातार 6 जीत के साथ, MI शीर्ष चार में और संभवतः शीर्ष दो में भी जगह बना सकता है। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी सभी टीमों में सबसे अच्छा है। इसी वजह से RCB के बराबर अंक होने के बावजूद MI पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। मुंबई इंडियंस 14 अंक के साथ लीग स्टेज खत्म करने के बाद भी टॉप-4 में पहुंच सकता है, बस बाकी टीमों के नतीजे और नेट रनरेट उसके पक्ष में रहे। मुंबई को घर में दो और मैच खेलने हैं। ऐसे में उसके लिए प्लेऑफ की राह आसान है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
मैच कितने खेले: 10, अंक: 14, NRR: 0.521
बाकी बचे मैच: CSK (घर), LSG (अवे), SRH (घर), KKR (घर)
RCB के पास 10 मैच के बाद 14 अंक हैं, जो इस सीज़न में एक मज़बूत स्थिति है, जहां टॉप-5 और निचले तीन के बीच का अंतर बहुत बड़ा होने के कारण क्वालीफिकेशन कटऑफ बढ़ने की संभावना है। 7 टीमों के लिए 16 या उससे ज़्यादा और 5 टीमों के लिए 18 या उससे ज़्यादा अंक हासिल करना संभव है। RCB को अपने दम पर क्वालिफिकेशन के लिए 20 अंक की जरूरत है। दूसरी ओर, अगर अन्य नतीजे उनके पक्ष में जाते हैं, तो RCB 14 अंकों के साथ भी क्वालीफ़ाई कर सकती है।
पंजाब किंग्स
कितने मैच खेले: 10, अंक: 13, NRR: 0.199
बाकी बचे मैच: LSG (घर), DC (घर), MI (घऱ), RR (अवे)
PBKS ने अपने पिछले 5 मैचों में से केवल एक में हार का सामना किया जबकि 3 में जीत दर्ज की है और KKR के खिलाफ़ बारिश के कारण एक अंक हासिल किया है। जैसा कि स्थिति है, 6 टीमें 17 या उससे अधिक अंकों के साथ लीग स्टेज खत्म कर सकती हैं, जिसका मतलब है कि PBKS को क्वालीफ़ाई करने के लिए अपने 4 बचे हुए खेलों में से 3 मैच जीतने की जरूरत है। 15 अंक भी होंगे, तो पंजाब के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा, हालांकि तब उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। लेकिन 13 अंक से बात नहीं बनेगी।
दिल्ली कैपिटल्स
कितने मैच खेले: 10, अंक: 12, NRR: 0.362
बाकी बचे मैच: SRH (अवे), PBKS (अवे), GT (घर), MI (अवे)
पिछले 4 मैचों में तीन हार ने दिल्ली कैपिटल्स को पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर धकेल दिया है। दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए लंबा ब्रेक मिला है। DC का घर के मुकाबले बाहर का रिकॉर्ड अच्छा है। 4 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं, घऱ में 6 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में दिल्ली इस बात से खुश होगी कि अब उसे बाकी बचे 4 में से 3 मैच घर के बाहर खेलने हैं, जहां उसका विनिंग रिकॉर्ड अच्छा है। बाकी टीमों की तरह ही दिल्ली भी 18 अंक लेकर सेफ नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ, 14 अंक पर लीग स्टेज खत्म करने के बाद भी वो प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स
कितने मैच खेले: 10, अंक: 10, NRR: -0.325
बाकी बचे मैच: PBKS (अवे), RCB (घर), GT (अवे), SRH (घर)
DC की तरह, LSG ने भी अपने पिछले चार में से तीन मैच गंवाए हैं, और 10 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ ये टीम टेबल के बीच में फंसी हुई है। LSG के शेष चार मैचों में से तीन शीर्ष चार टीमों के खिलाफ हैं, और उनके लिए मामले को बदतर बनाने के लिए, उनका -0.325 का NRR टॉप-7 टीमों में सबसे खराब है। 16 अंक के साथ LSG के पास मौका तो होगा लेकिन मौजूदा समीकरण के साथ 18 अंक भी उसके लिए काफी नहीं हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कितने मैच खेले: 10, अंक: 9, NRR: 0.271
बाकी बचे मैच: RR (घर), CSK (घर), SRH (अवे), RCB (अवे)
DC के खिलाफ जीत ने KKR को टॉप-4 में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखा है। लेकिन अब तक 10 मैच में केवल 9 अंक के साथ, वे अधिकतम 17 अंक तक ही पहुंच सकते हैं। पांच टीमों के पास 18 या उससे अधिक अंक हासिल करना संभव है, जिसका मतलब है कि पिछले चार मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी KKR के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं हो सकता है। PBKS की तरह, 15 अंक KKR को मौका देंगे, लेकिन 13 अंक के साथ प्लेऑफ का टिकट नहीं कटेगा।
(प्रियंका)