Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को छोड़ा पीछे, BGT में दमदार प्रदर्शन का ICC ने दिया इनाम

Jasprit Bumrah Reach Highest Rating in ICC Test Ranking
X
जस्सी का जलवा
Jasprit Bumrah ICC POTM: जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें आईसीसी ने दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। बुमराह ने BGT 2024-25 में 32 विकेट लिए थे।

Jasprit Bumrah ICC POTM: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की थी और कुल 32 विकेट झटके थे। प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए बुमराह की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और डेन पैटरसन से थी लेकिन बुमराह ने दोनों को पीछे छोड़ते हुए ICC Player of the Month Award हासिल किया।

महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुनी गईं। इस रेस में भारत की स्मृति मंधाना में भी थीं। बुमराह को दूसरी बार ये पुरस्कार मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुमराह का यादगार साल ऑस्ट्रेलिया में और अधिक शानदार प्रदर्शन के साथ खत्म हुआ, जहां उन्होंने दिसंबर में तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए।

बुमराह ने दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट खेले थे। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 61 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और पहली पारी में 76 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में भी बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने पूरे टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। इसके साथ ही वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के लिए सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए थे।

बुमराह को आईसीसी अवार्ड्स 2024 के दो शीर्ष पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है- आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी।

ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'मैं दिसंबर के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने से रोमांचित हूं। व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए चुना जाना हमेशा विनम्र होता है, और अपने प्रयासों के लिए पहचाना जाना हमेशा अच्छा लगता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब तक की सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धाओं में से एक थी, और मेरे लिए वहां जाकर अपने देश के लिए प्रदर्शन करना सम्मान की बात थी।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story