India vs Australia: 'धोनी से सीखें विराट और फौरन संन्यास लें...' कोहली के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस

virat kohli in bgt 2024
X
virat kohli in bgt 2024
India vs Australia: विराट कोहली ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में भी नाकाम रहे। 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद से एक्स पर कोहली को लेकर फैंस भड़क गए हैं और उन्हें संन्यास लेने को कह रहे।

India vs Australia: विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में नाकाम हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे दिन की पहली पारी में कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड ने उनका विकेट हासिल किया। कोहली के इस फ्लॉप शो पर फैंस भड़क गए और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से सीखकर संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे। महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब कोहली को भी ऐसी ही सलाह मिल रही।

यशस्वी जायसवाल (4) और शुभमन गिल (1) के जल्दी आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली पारी को संभालने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड की फुल लेंथ डिलीवरी पर उन्होंने गेंद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में थमा दिया, जबकि उनके पास गेंद को छोड़ने का विकल्प था। कोहली निराश होकर पवेलियन लौट गए। कोहली के लिए यह सीरीज आसान नहीं रही।

पर्थ में पहले टेस्ट में सिर्फ 5 रन बनाने के बाद, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर वापसी की, जिससे भारत को 295 रनों से शानदार जीत हासिल करने में मदद मिली थी। हालांकि, एडिलेड में दूसरे टेस्ट में वह फिर से संघर्ष करते दिखे, केवल 7 और 11 रन बना पाए और भारत 10 विकेट से हार गया।

गाबा में, कोहली से शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभालने की उम्मीद थी, लेकिन 36 साल के कोहली लड़खड़ा गए, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कैरी ने आसानी से कैच लपक लिया।

उनके आउट होने से प्रशंसक निराश हो गए, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके फॉर्म की आलोचना की और यहां तक ​​कि उनके संन्यास की मांग भी की।

BGT सीरीज में कोहली के स्कोर:

पर्थ में पहला टेस्ट: 5 और 100*
एडिलेड में दूसरा टेस्ट: 7 और 11
ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट: 3 (मौजूदा मैच)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story