india tour of england: बीसीसीआई ने शुरू की इंग्लैंड दौरे की तैयारी, इस दिन इंडिया-ए टीम भरेगी उड़ान

india A tour of england: भारत की भविष्य की टेस्ट टीम तैयार करने के मकसद से BCCI ने इंडिया ए टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टीम 25 मई को इंग्लैंड रवाना हो सकती। इस दौरे में 5 अनऑफिशियल टेस्ट खेले जाएंगे, जो सेलेक्टर्स को देश के उभरते खिलाड़ियों को रेड-बॉल क्रिकेट में परखने का सुनहरा मौका देंगे।
इंडिया-ए का यह दौरा BCCI की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत रेड-बॉल क्रिकेट के लिए मज़बूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करनी है। भारतीय सेलेक्टर्स लंबे समय से ऐसे युवा खिलाड़ियों की तलाश में हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक भारत की रीढ़ बन सकें। यह दौरा इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण हालात में युवाओं की तकनीकी क्षमता और मानसिक मजबूती को परखने का बढ़िया मंच देगा।
आईपीएल खत्म होते ही रवाना होगी टीम
इंडिया-ए टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल IPL 2025 में व्यस्त हैं। टूर्नामेंट खत्म होते ही बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड रवाना करने की योजना बनाई है।बीसीसीआई चाहती है कि खिलाड़ी वहां जाकर कंडीशन से जल्दी ढल जाएं और पांच मैचों की इस सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार रहें। इस दौरे के लिए सेलेक्शन शुरू हो चुकी है और जल्द ही स्क्वाड की घोषणा हो सकती है।
द्रविड़ की निगरानी में हुई थी पिछली सफल तैयारी
इससे पहले भी इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद उपयोगी रहे हैं। 2018 और 2019 में जब राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच थे, तब शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी उभरकर आए थे, जो आज सीनियर टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में यह दौरा भविष्य के स्टार्स को गढ़ने में अहम साबित हो सकता है।
टीम की घोषणा जल्द
BCCI और सेलेक्शन कमेटी अगले कुछ दिनों में टीम का ऐलान कर सकती है। इसमें युवा बल्लेबाजों, ऑलराउंडर्स और तेज़ गेंदबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद है। यह दौरा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुद को इंटरनेशनल मंच के लिए साबित करने का मौका है।
