Champions Trophy: कैसे चुनी गई 8 टीमें..क्या है फॉर्मेट? फाइनल का वेन्यू क्यों तय नहीं, जानें चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी बातें

icc champions trophy 2025
X
icc champions trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025 Guide: 8 साल के इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। इस बार 8 टीमें कैसे तय की गईं, क्यों फाइनल की तारीख फिक्स नहीं। टूर्नामेंट से जुड़ी सारी अहम बातें जानिए।

ICC Champions Trophy 2025 Guide: पाकिस्तान पहली बार 1996 वनडे विश्व कप के बाद किसी मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए 7 टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं जबकि भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमें कैसे तय की गईं? क्यों फाइनल की तारीख अब तक पक्की नहीं हुई। टूर्नामेंट से जुड़ी सारी अहम बातें जानिए।

कौन-कौन सी टीमें खेल रही?
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका।

भारत का शेड्यूल
टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है और वह अपने तीनों मुकाबले दुबई में ही खेलेगी।

20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)

टूर्नामेंट का फॉर्मेट कैसा होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट 2006 से एक जैसा ही चला आ रहा। 8 टीमों को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में विभाजित किया जाता है। हर टीम ग्रुप की दूसरी टीम के साथ एक बार खेलती है। और फिर, दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, जिससे यह तय होता है कि कौन सी दो टीमें फाइनल में खेलेंगी।

कैसे 8 टीमों का चयन हुआ?
पहले वनडे रैंकिंग में टॉप-8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेती थीं। लेकिन 2025 के लिए, क्वालीफिकेशन में बदलाव हुआ और 2023 वनडे विश्व कप के नतीजों का इस्तेमाल किया गया। मेजबान पाकिस्तान समेत 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह पक्की की।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का वेन्यू क्यों तय नहीं?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई और दूसरा 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल मैच की तारीख भी तय है। खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होगा लेकिन ये मैच किस शहर में होगा ये पक्का नहीं है। फाइनल का वेन्यू फिक्स नहीं होने की वजह टीम इंडिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्तों की वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।

अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो ये मैच दुबई में ही खेला जाएगा जहां भारत अपने लीग स्टेज के तीनों मैच खेलेगा। अगर फाइनल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचता है तो फिर खिताबी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का इकलौता मेजबान देश था लेकिन भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के कारण आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेता को 19.45 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। ICC ने बीते शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी। वहीं, रनरअप को 9.72 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं सेमीफ़ाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 4.86 करोड़ मिलेंगे। 2017 की तुलना में इस बार टूर्नामेंट की प्राइज मनी में 53 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हर मैच प्राइज मनी के लिहाज से अहम होगा, जहां ग्रुप स्टेज पर हर मैच जीतने वाली टीम को 30 लाख मिलेंगे। पांचवें या छठे स्‍थान पर रहने वाली टीम को 3.03 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे। वहीं सातवें और आठवें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.21 करोड़ मिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story