ipl 2025: 'मैं बिना किसी झिझक सबकुछ शेयर कर सकता...' कौन सा क्रिकेटर विराट कोहली का सबसे बड़ा राजदार?

virat kohli on ishant sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने पुराने साथी और सीनियर तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है। RCB पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कोहली ने ईशांत को अपनी जिंदगी का एक "बहुत खास इंसान" बताया।
कोहली ने कहा, 'ईशांत से मेरा रिश्ता बिल्कुल नैचुरल है। पहले दिन से लेकर आज तक हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला। चाहे हम एक साथ खेलें या नहीं, जब भी मिलते हैं, सब कुछ वैसा ही होता है। मैं उस पर पूरी तरह से भरोसा करता हूं। बिना किसी जजमेंट के, मैं उससे सब कुछ शेयर कर सकता हूं।'
दिल्ली की दोस्ती से टीम इंडिया तक का सफर
कोहली और ईशांत की दोस्ती दिल्ली के घरेलू क्रिकेट से शुरू हुई और फिर दोनों ने टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त तक साथ में खेला। ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं, जबकि कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। ईशांत ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में था।
आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं ईशांत
भले ही ईशांत अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो अभी भी एक्टिव क्रिकेट खेल रहे हैं। IPL 2025 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और अब तक 7 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। गुजरात की अगली टक्कर मुंबई इंडियंस से 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगी।
पर्सनल बॉन्ड की मिसाल है विराट-ईशांत की दोस्ती
क्रिकेट फैंस के लिए यह देखना हमेशा दिलचस्प रहा है कि कोहली और ईशांत जैसे खिलाड़ी, जो अलग-अलग टीमों में हैं, फिर भी एक-दूसरे के साथ कितना गहरा रिश्ता बनाए रखते हैं। ईशांत हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेंगे।