harry brooke and devadatt paddikal replacement: आईपीएल प्लेऑफ से पहले DC और RCB में बड़ा बदलाव, सेदिकुल्लाह अटल और मयंक अग्रवाल की हुई एंट्री

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का रोमांच शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने स्क्वाड में अहम बदलाव किए हैं। DC के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और RCB के ओपनर देवदत्त पडिक्कल के बाहर होने के बाद दोनों टीमों ने नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। आइए जानते हैं, कौन हैं ये नए चेहरे और ये बदलाव प्लेऑफ की रेस में कितना असर डाल सकते हैं।
सेदिकुल्लाह अटल होंगे हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट
दिल्ली कैपिटल्स को उस समय झटका लगा, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने निजी कारणों से आईपीएल 2025 से हटने का फैसला किया। DC ने उनकी जगह अफगानिस्तान के उभरते बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को चुना। अटल को 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर साइन किया गया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और टॉप ऑर्डर में स्थिरता लाने की काबिलियत उन्हें DC के लिए अहम हथियार बना सकती है। सेदिकुल्लाह ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है और अब IPL में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।
RCB में चोटिल पडिक्कल की जगह मयंक को मिला मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मुश्किल तब बढ़ी, जब उनके स्टार ओपनर देवदत्त पडिक्कल चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए। पडिक्कल की फॉर्म RCB के लिए बड़ा सहारा थी, लेकिन अब उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। मयंक को 1 करोड़ रुपये में साइन किया गया। उनकी अनुभवी बल्लेबाजी और बिग बैश लीग में हालिया प्रदर्शन, जहां उन्होंने 405 रन बनाए, RCB के टॉप ऑर्डर को नई ताकत दे सकता है। मयंक ने पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ी पारियां खेली हैं।
प्लेऑफ की रणनीति पर असर
DC और RCB दोनों ही प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत दावेदार हैं। DC ने इस सीजन में शानदार शुरुआत की, लेकिन ब्रूक की गैरमौजूदगी ने उनके मध्यक्रम को कमजोर किया था। सेदिकुल्लाह अटल की एंट्री से टॉप ऑर्डर को नई जान मिल सकती है, खासकर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस के साथ। दूसरी ओर, RCB की बल्लेबाजी विराट कोहली और फिल सॉल्ट पर टिकी है, और मयंक की अनुभवी बल्लेबाजी उनकी ओपनिंग जोड़ी को स्थिरता दे सकती है। दोनों टीमें अपने नए खिलाड़ियों से प्लेऑफ में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं।
प्रशंसकों में बढ़ा जोश
ये बदलाव आईपीएल प्लेऑफ के उत्साह को और बढ़ा रहे हैं। सेदिकुल्लाह अटल और मयंक अग्रवाल के जुड़ने से DC और RCB की रणनीतियों में नया रंग आएगा। प्रशंसक इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें गड़ाए हुए हैं, क्योंकि प्लेऑफ में हर रन और विकेट निर्णायक होगा। क्या ये नए चेहरे अपनी टीमों को पहला IPL खिताब दिला पाएंगे? यह देखना रोमांचक होगा।
- Sudhanshu Tiwari
