mi vs gt highlights: 'मेरी नजरों में ये गुनाह है...' मुंबई की हार के बाद हार्दिक पंड्या ये क्या बोल गए

mi vs gt highlights: बारिश, उतार-चढ़ाव, और आखिरी बॉल तक का रोमांच- मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मैच किसी फिल्म से कम नहीं था। लेकिन नतीजा मुंबई के लिए मायूसी लेकर आया। 3 विकेट से हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने साफ कहा कि मेरी और दीपक चहर की नो-बॉल ने मैच हरवा दिया, ये क्रिकेट में क्राइम जैसा है।
मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। विल जैक्स ने अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन टीम आखिरी 9.3 ओवरों में सिर्फ 58 रन ही जोड़ सकी। हार्दिक ने माना कि ये पिच 175 रन वाली थी और बल्लेबाज़ी में हम 25-30 रन पीछे रह गए।
गुजरात की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। बारिश और हवा के चलते गिल को लगा जैसे टेस्ट मैच खेल रहे हों। उन्होंने कहा, "पावरप्ले के पहले 4-5 ओवर में गेंद इतना मूव कर रही थी कि हम बस टिके रहना चाहते थे।" लेकिन गिल और बटलर ने 72 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।
फिर अचानक से मैच ने रुख बदला। गुजरात ने 15 गेंदों में 4 विकेट गंवाए और DLS स्कोर से पीछे चले गए। उस वक्त गिल बोले, "हम बहुत आगे थे, पर फिर जैसे टेस्ट मैच का वो सेशन आया जो आपके खिलाफ चला जाता है। काफी निराशा थी, लेकिन यूनिवर्स ने हमें एक और मौका दिया और हमने वापसी की।"
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'कैच से ज्यादा नो-बॉल ने हमें मारा। मेरी दो नो-बॉल और आखिरी ओवर में चहर की नो-बॉल – इनसे हम मैच हार गए।" उन्होंने टीम की फाइटिंग स्पिरिट की तारीफ भी की।'
गुजरात के हीरो रहे राशिद खान, जो पिछले मैच में 50 रन लुटा चुके थे, इस बार सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट ले गए। गिल ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि "इंजरी के बाद ऐसी वापसी आसान नहीं होती, लेकिन उन्होंने खुद को साबित किया।" एक तरफ जहां मुंबई अपनी गलतियों पर पछता रही है, वहीं गुजरात को इस जीत ने बड़ा बूस्ट दे दिया है
