ipl 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, अनजान ई-मेल से मचा हड़कंप, पुलिस ने जांच के बाद ये कहा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को एक ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह वही स्टेडियम है जहां 14 मई को गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का अहम मुकाबला खेला जाना है। धमकी मिलते ही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम में सघन तलाशी अभियान चलाया।
ईमेल में सिर्फ एक लाइन लिखी थी—“We will blast your stadium”, यानी “हम तुम्हारे स्टेडियम को उड़ा देंगे।” यह संदेश “Pakistan JK” नाम से भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, यह ईमेल TOR ब्राउज़र और VPN के ज़रिए भेजा गया, जिससे इसका लोकेशन जर्मनी या रोमानिया जैसा दिख रहा है।
सुरक्षा जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक
धमकी के बाद पुलिस ने स्टेडियम के हर कोने की जांच की। ड्रेसिंग रूम, वीआईपी बॉक्स, मीडिया सेंटर, गैलरी, दर्शक दीर्घा और आसपास के सभी हिस्सों को खंगाला गया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
DCP बोले- हो सकता है धमकी फर्जी हो
ज़ोन-2 के DCP भरत कुमार राठौड़ ने बताया कि ईमेल की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह एक फर्जी धमकी हो सकती है। फिर भी, इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा है और साइबर टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है।
FIR दर्ज, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात भेजने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब ईमेल के तकनीकी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। वहीं स्टेडियम के आसपास और भीतर सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया गया है।
धर्मशाला से अहमदाबाद आया मैच
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच भी सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था। उस दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद हिमाचल के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे।