Glenn Maxwell: 5 चौके 6 छक्के... बिग बैश लीग में ग्लैन मैक्सवेल का तूफान; VIDEO

Glenn Maxwell in BBL
X
बिग बैश लीग में मैक्सवेल का तूफान
Glenn Maxwell: बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल लगातार तूफानी पारियां खेल रहे हैं। रविवार को होबार्ट हुरियनंस के खिलाफ उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली।

Glenn Maxwell in Big Bash League: बिग बैश लीग (BBL) में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया। मैक्सवेल ने 237.50 की स्ट्राइक रेट से 76 रन कूटे। उन्होंने 32 गेंदों में पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के ठोके। ग्लेन मैक्सवेल ने बीबीएल की पिछली 4 पारियों में 244 रन बनाए हैं। मैक्सवेल ने पिछली 3 पारियों में अर्धशतक ठोके।

रविवार को मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हुरिकंस के बीच लीग का 40वां मुकाबला खेला गया। इसमें मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। मेलबर्न स्टार की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन की तूफानी पारी खेली। ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाया। मैक्सवेल ने कैमरून गेनन को पारी के 19वें ओवर में बैक टू बैक 3 छक्के जड़ें।

जबरदस्त फॉर्म में मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछली 3 पारियों में लगातार अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने पिछली पारी में रेनेगेड्स के खिलाफ 90 रन बनाए थे। इससे पहहले सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी।

पंजाब के लिए खुशखबर
ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में आना आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खुशखबर लेकर आया है। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। नीलामी से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCb) ने रिलीज कर दिया था। उनका 2024 का सीजन अच्छा नहीं बीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story