Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं, जो खुद शीशे के घर में रहते...' गंभीर का गुस्सा किसपर फूटा?

gautam gambhir on commentators
X
gautam gambhir on commentators
Gautam Gambhir on commentators: गौतम गंभीर ने बिना नाम लिए दो पूर्व भारतीय कप्तानों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं। गंभीर ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे कुछ लोगों पर 25 साल से 'निजी एजेंडा' चलाने का आरोप लगाया।

Gautam Gambhir on commentators: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने आलोचकों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट किसी की निजी संपत्ति नहीं है, यह 140 करोड़ देशवासियों की है। एबीपी न्यूज के ‘India At 2047’ समिट में गंभीर ने साफ कहा कि कुछ पूर्व खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझते हैं और लगातार उनकी आलोचना करते रहते हैं।

बिना किसी का नाम लिए गंभीर ने इशारा साफ तौर पर दो पूर्व कप्तानों की ओर किया, जो मुंबई से हैं और कमेंट्री बॉक्स में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा,'मैं सिर्फ 8 महीने से इस जिम्मेदारी में हूं। नतीजे नहीं आए तो आलोचना होना लाजिमी है। लेकिन कुछ लोग 25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठकर भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझते हैं।'

प्राइज मनी विवाद पर बोले गंभीर
सवाल उठ रहे थे कि गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के इनाम को सपोर्ट स्टाफ के साथ साझा किया या नहीं। इस पर गंभीर का सधा हुआ जवाब था,'मैं किसी को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं कि मैंने पैसा दिया या नहीं। जो शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।'

बता दें,पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद अपना बोनस सपोर्ट स्टाफ के साथ बराबर बांटा था। इसके बाद सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में सवाल उठाया कि क्या गंभीर भी यही करेंगे।

रोहित शर्मा से कोई मतभेद नहीं: गंभीर
गंभीर ने अपने और रोहित शर्मा के रिश्ते पर उठे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'हम दोनों ने मिलकर दो महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। सोचिए अगर हम हार जाते तो क्या सवाल पूछे जाते! मैंने हमेशा रोहित का सम्मान किया है और करता रहूंगा।'

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story