VHT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया से घर लौटते ही इस बैटर ने मचाया कोहराम, पंड्या की टीम के खिलाफ ठोका शतक

devdutt padikkal century, vijay hazare trophy
X
devdutt padikkal century
Vijay Hazare trophy Quarterfinal: विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की तरफ से खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने बड़ौदा के खिलाफ शतक जमाया है। देवदत्त ने 96 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

Vijay Hazare trophy Quarterfinal: देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे और उन्हें पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। पडिक्कल ने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में एक अर्धशतक भी जमाया था। हालांकि, बाकी दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा था। अब उसकी कसर उन्होंने भारत लौटने के बाद पूरी कर दी। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए पडिक्कल ने क्रुणाल पंड्या की टीम बड़ौदा के खिलाफ शतक जमाया है। उन्होंने 96 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की।

देवदत्त पडिक्कल 99 गेंद में 102 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के उड़ाए। देवदत्त की पारी की वजह से कर्नाटक ने बड़ौदा के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक 33 ओवर में 3 विकेट पर 180 से अधिक रन बना लिए थे। ये देवदत्त के लिस्ट-ए करियर का 9वां शतक भी है। कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल जल्दी आउट हो गए थे।

इसके बाद पडिक्कल ने अनीश केवी के साथ शतकीय साझेदारी की और कर्नाटक के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया और इसी दौरान अपना शतक भी पूरा किया।

देवदत्त इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने पर्थ में पहला टेस्ट भी खेला था। उस मुकाबले में देवदत्त पहली पारी में तो शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें किसी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story