csk vs kkr highlight: चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 2 विकेट से हराया, नूर, ब्रेविस और शिवम ने चेन्नई की जीत में बिखेरा जलवा

csk vs kkr highlight
X
csk vs kkr highlight
csk vs kkr highlight: CSK ने KKR को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हराया। ब्रेविस और दुबे की शानदार बल्लेबाजी ने दिलाई धमाकेदार जीत, धोनी का फिनिशर अवतार लौटा।

आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में CSK ने 180 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी ने चेन्नई को सीजन की तीसरी जीत दिलाई, जबकि KKR की हार ने उनकी प्लेऑफ की राह को और मुश्किल कर दिया।

केकेआर की ताबड़तोड़ शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी के दम पर तेज शुरुआत की। नरेन ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 33 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (36) ने अंत में तेजी से रन जोड़े, जिससे KKR ने 20 ओवर में 179/6 का स्कोर खड़ा किया। CSK के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए।

ब्रेविस ने बदला मैच का रुख

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत कमजोर रही। अयूष म्हात्रे और डेविन जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे स्कोर 5 विकेट पर 79 रन हो गया। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने कमान संभाली और 25 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके 4 छक्के और 4 चौकों ने ईडन गार्डन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। वैभव अरोड़ा के 11वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 रन (6, 4, 4, 6, 6, 4) बटोरकर KKR को दबाव में ला दिया। इसके बाद शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर ब्रेविस का शानदार साथ दिया। और अंत के ओवर में धोनी ने ज़ब 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए था तब छक्का मारकर मैच को अपने पक्ष में कर दिया।

अंतिम ओवर का थ्रिलर

मैच का रोमांच आखिरी ओवर में चरम पर पहुंचा। CSK को 10 रन चाहिए थे, और एमएस धोनी क्रीज पर थे। धोनी ने 7 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन अंशुल ने ओवर की चौथी गेंद पर शानदार शॉट्स खेलकर CSK को 2 विकेट से जीत दिलाई। KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन यह काफी नहीं था।

CSK की जीत से KKR की मुश्किलें बढ़ीं

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस जीत ने उनके प्रशंसकों में जोश भर दिया। डेवाल्ड ब्रेविस की विस्फोटक बल्लेबाजी और शिवम दुबे की शांत पारी ने दिखाया कि CSK का जज्बा बरकरार है। दूसरी ओर, KKR की यह हार उनकी प्लेऑफ उम्मीदों के लिए बड़ा झटका है। अब उन्हें बाकी मैचों में बड़ा स्कोर बनाना होगा। प्रशंसक CSK के अगले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, जहां धोनी की रणनीति फिर चर्चा में रहेगी।

- Sudhanshu Tiwari

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story