csk vs kkr preview: चेन्नई घूम-फिरकर धोनी के पास आई, क्या चेपॉक में माही टाल पाएंगे लगातार तीसरी हार?

csk vs kkr preview
X
csk vs kkr preview: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।
csk vs kkr preview: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार शाम 7.30 बजे से चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई के कप्तान बने हैं।

csk vs kkr preview: चेन्नई सुपर किंग्स फिर-घूमकर धोनी के पास आई। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई की कप्तानी करेंगे। अब धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती चेपॉक में लगातार तीसरी हार टालने की होगी। शुक्रवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स से घर में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार चीजें गलत हो रहीं। पहले टीम ने 4 मैच लगातार गंवाए और अब रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में एक बार फिर एमएस धोनी कप्तान बने हैं।

धोनी की वापसी पर फैंस की उम्मीदें टिकी हैं, लेकिन पिछले रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जब वो चेपॉक में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहां एक अजीब सा सन्नाटा था। आमतौर पर गूंजते रहने वाले इस मैदान में लोग मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम छोड़ने लगे थे। अब अगर शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भी हार मिलती है, तो ये पहली बार होगा जब CSK चेपॉक में लगातार तीन IPL मैच हारेगी।

CSK की मिडिल ऑर्डर बैटिंग कमजोर
जहां पावरप्ले में CSK को रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने थोड़ा संभाला है, वहीं मिडिल ऑर्डर की कमजोरी अब भी टीम को परेशान कर रही है। नंबर 4 से 7 तक के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट इस सीजन में सबसे कम (126.04) है। दूसरी ओर, KKR का मिडिल ऑर्डर भी बहुत आगे नहीं है, उनका स्ट्राइक रेट 147.18 है।

केकेआर और CSK पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में
KKR और CSK फिलहाल प्वाइंट्स टेबल के निचले हिस्से में हैं और दोनों ने अपने घरेलू मैदान की पिचों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। ऐसे में शुक्रवार को चेपॉक किस टीम के लिए क्या लेकर आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

आंद्रे रसेल और सुनील नरेन—अब तक खास नहीं चले हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती अपनी 'मिस्ट्री' गेंदबाजी से विरोधियों को परेशान कर रहे हैं। वो चेपॉक पर IPL और TNPL दोनों जीत चुके हैं। ऐसे में चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए वरुण बड़ा खतरा बन सकते हैं।

रहाणे भी सीएसके के लिए खेल चुके
KKR की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे के हाथ में है, जो कभी CSK के लिए खेले थे। उनके साथ ड्वेन ब्रावो भी CSK के खिलाफ रणनीति बनाएंगे, जो पहले वहां खिलाड़ी और कोच रह चुके हैं।

सीएसके ने पांच पारियों में 31 छक्के लगाए हैं, जो इस सीजन में कम से कम चार मैच खेलने वाली 9 टीमों में सबसे कम है। वहीं, केकेआर ने पांच पारियों में 42 छक्के लगाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

CSK: राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

KKR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, मोईन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती।

पिच और मौसम का कैसा रहेगा मिजाज?
चेपॉक की पिच इस बार CSK के लिए भी रहस्य बनी हुई है। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना है कि टीम अब तक इसे समझ नहीं पाई है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story