Champions Trophy 2025: भारत vs पाकिस्तान मैच की तारीख पक्की, दुबई में खेला जाएगा, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

India vs Pakistan champions trophy
X
India vs Pakistan champions trophy
ind vs pak champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख पक्की हो गई है। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पीसीबी ने UAE को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना है।

ind vs pak champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने मैच यूएई में खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है। इसे लेकर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक हुई। शेख नाहयान यूएई के वरिष्ठ मंत्री हैं और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं।

पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, 'पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना है।' पाकिस्तान बनाम भारत लीग मैच 23 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में दो अन्य टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। ये सभी मैच दुबई में होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रचा मायाजाल, पिच के पेच में उलझेगी टीम इंडिया?

डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच, बांग्लादेश के खिलाफ, 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। दोनों समूहों के मैच-भारत के मुकाबलों को छोड़कर - लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रचा मायाजाल, पिच के पेच में उलझेगी टीम इंडिया?

दो सेमीफाइनल 4 मार्च (बिना रिजर्व डे के) और 5 मार्च (रिजर्व डे के साथ) के लिए निर्धारित हैं। 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भी रिजर्व डे है। पहला सेमीफाइनल, अगर भारत उस चरण में पहुंचता है, तो यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है, तो मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। फाइनल लाहौर में आयोजित किया गया है, अगर भारत वहां तक ​​पहुंचता है तो मुकाबला UAE में खेला जाएगा।

हाइब्रिड मॉडल को अंतिम रूप तब दिया गया, जब इसमें शामिल पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि बदले में, 2027 तक भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सभी मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। सभी मामलों में, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे नॉकआउट गेम भी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।

यह समझौता चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होता है और भारत में 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप और 2026 में होने वाले मेंस टी20 विश्व कप पर लागू होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। यह 2028 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप पर भी लागू होगा, जो अगले इवेंट चक्र का पहला टूर्नामेंट है, जिसकी मेजबानी अब पाकिस्तान को दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story