Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को झटका, कोच के पिता का निधन, दुबई से घर लौटे

Morne Morkel father demise
X
Morne Morkel father demise
Champions Trophy 2025: भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल निजी कारणों से टीम का प्रैक्टिस सेशन छोड़कर स्वदेश लौट गए। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे।

ICC Champions Trophy 2025: भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल निजी कारणों से टीम का प्रैक्टिस सेशन छोड़कर घर लौट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज को परिवार में इमरजेंसी के चलते घर लौटना पड़ा है। मोर्कल के पिता का निधन हो गया है, जिसके कारण उन्हें तुरंत घर लौटना पड़ा।

मोर्ने मोर्कल को सितंबर 2024 में भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। उन्होंने शनिवार (15 फरवरी) को टीम इंडिया के साथ दुबई में अभ्यास शिविर जॉइन किया था और अगले दिन, पहले अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, 17 फरवरी(सोमवार) को जब भारतीय टीम ने फ्लड लाइट्स में अभ्यास किया, तब मोर्कल टीम के साथ नहीं थे।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि मोर्कल आगामी दिनों में टीम से जुड़ेंगे या नहीं। उनकी गैरमौजूदगी भारत के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान शुरू करने वाली है।

भारत-पाक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों के चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद, आईसीसी ने भारत के मुकाबलों को दुबई में शिफ्ट कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा, जिसे क्रिकेट फैंस एक हाई-वोल्टेज मैच के रूप में देख रहे। वहीं, भारत अपने तीसरे ग्रुप-ए मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जाने वाले मैच से होगी। यह टूर्नामेंट 8 साल बाद वापसी कर रहा और इसमें कुल 8टीमें भाग ले रही। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल का आयोजन 4 मार्च को दुबई में होगा, जबकि फाइनल मैच भी 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मुकाबले कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story