BCCI Income: बीसीसीआई की छप्परफाड़ कमाई, 2024 में बढ़ा इतना बैंक बैलेंस कि जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे

BCCI Income for FY 2024
X
BCCI Income for FY 2024
BCCI Income in FY 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीसीसीआई की 2024 में कमाई में 4200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

BCCI Income in FY 2024: बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और हर साल इसकी कमाई बढ़ती ही जा रही। इस साल बीसीसीआई के बैंक बैलेंस में करीब 4200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कुल कमाई 20,686 करोड़ रुपये हो गई।

बीसीसीआई के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आईपीएल मीडिया अधिकारों और द्विपक्षीय क्रिकेट अधिकारों से आता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बाजार है, इसलिए बीसीसीआई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा भी मिलता है। जून 2022 में, आईपीएल मीडिया अधिकार 5 साल की अवधि के लिए 48,390 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।

पीटीआई के पास मौजूद बीसीसीआई के दस्तावेज में कहा गया है, 'बीसीसीआई का नकद और बैंक बैलेंस वित्त वर्ष 2023 में 16,493 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 20,686 करोड़ रुपये हो गया है। यह लगभग 4,200 करोड़ रुपये की वृद्धि है।'

बीसीसीआई को वित्त वर्ष 2023-24 में 7476 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान था लेकिन वास्तविक आय 8995 करोड़ रुपये रही थी। सामान्य निधि भी 6365 करोड़ रुपये से बढ़कर 7988 करोड़ रुपये हो गई थी। वित्त वर्ष 2024-25 में, बीसीसीआई को 10,054 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है जबकि कुल बजट खर्च 2348 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। बीसीसीआई की 38 राज्य यूनिट बोर्ड के वार्षिक अनुदान पर बहुत अधिक निर्भर हैं और दस्तावेज़ के अनुसार, राज्य क्रिकेट संघों को देय बजट राशि 499 करोड़ रुपये है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story