PAK vs BAN 2nd Test: मेहदी हसन मिराज ने खोला पंजा, तस्कीन अहमद के 3 विकेट; पाकिस्तान 274 रन पर सिमटी

PAK vs BAN 2nd Test
X
मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान लिए पांच विकेट।
PAK vs BAN 2nd Test: मेहदी हसन मिराज की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 274 रन पर समेट दिया। मिराज ने पांच विकेट लिए...

PAK vs BAN 2nd Test: मेहदी हसन मिराज की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 274 रन पर समेट दिया। रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। शान मसूद, सैम अयूब और आगा सलमान ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था। पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

तस्कीन अहमद ने लिए पांच विकेट
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने समय पर विकेट चटकाए और लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण पहले दिन का खेल गंवाने के बाद रन-रेट को कंट्रोल किया। मेहदी हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। जबकि, तस्कीन अहमद ने तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: चोट के कारण टेस्ट डेब्यू पर लगा था ग्रहण, अब गिल के साथी ने इंग्लैंड में ठोका शतक, अगरकर-गंभीर का बढ़ाया सिरदर्द

बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद सईम अयूब और कप्तान शान मसूद ने पारी को संभाला और 100 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान पहली पारी में 274 रनों पर ऑलआउट हो गई।

274 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने पहली पारी शुरू कर दी। सल्लामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने क्रिज पर जमे हैं। खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए बांग्लादेश का स्कोर 10 रन है। इसमें शादमान 6 रन पर और जाकिर अभी खाता नहीं खोल पाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story