Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरा बुरे सपने से कम नहीं गुजरा, लंबी छुट्टी पर जाएंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज

Rohit Sharma virat kohli Will be rested on England Series
X
दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा।

Team India: ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC final) को लेकर भी भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। 5 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है। भारत के सीनियर प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा ने खासतौर पर निराश किया है। कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ ये दोनों बल्लेबाज रनों को तरसते रहे।

आराम करेंगे दिग्गज खिलाड़ी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा। रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया में काफी खराब अनुभव रहा है। विराट ने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 167 रन बनाए हैं। पर्थ टेस्ट में कोहली ने शतक जरूर बनाया, लेकिन उनमें आत्मविश्वास की कमी साफतौर पर देखी गई। वहीं, रोहित शर्मा का हाल तो और बुरा रहा। उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से आराम मिलना जरूरी है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें वर्कलोड मैनेज करने के लिए रेस्ट की आवश्यकता है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी सबसे अधिक जरूरत होगी। ऐसे में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों को परख सकती है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप तैयार हो सके।

भारत की उम्मीदें लगभग खत्म
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। अगर भारत को सिडनी टेस्ट में जीत भी मिलती है तो भी उसे श्रीलंका की जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा। भारत के क्वॉलीफिकेशन के लिए श्रीलंका को 2 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story