Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर हुए थे टीम से ड्रॉप, अब हासिल किया बड़ा मुकाम, करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Arjun tendulkar vijay hazare trophy 2024
X
Arjun tendulkar vijay hazare trophy 2024
Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ 3 विकेट लेकर व्हाइट बॉल क्रिकेट करियर में 50 विकेट पूरे किए हैं। अर्जुन को हाल ही में गोवा की सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली थी।

Arjun Tendulkar Completes 50 wickets: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। अर्जुन को खराब प्रदर्शन की वजह से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए गोवा की टीम से ड्रॉप किया गया था। लेकिन अब उन्होंने करियर में पहली बार बतौर गेंदबाज बड़ा मुकाम हासिल किया है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने 2021 में मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया था, गोवा में शिफ्ट होने से पहले, अब उनके नाम 41 व्हाइट बॉल वाले मैचों में 51 विकेट हैं। अर्जुन ने 17 लिस्ट-ए मैच में 24 विकेट लिए हैं। वहीं, 24 टी20 में उनके नाम 27 विकेट हैं। अब कुल 41 लिस्ट-ए मैच में उनके नाम 51 विकेट हो गए हैं।

अर्जुन ने 2020/21 सीज़न में मुंबई के लिए अपने घरेलू करियर की शुरुआत की, जहां वे हरियाणा के खिलाफ़ एक टी20 मैच में नज़र आए थे। इससे पहले, उन्होंने अंडर-19 टीम में भारत के लिए खेलने से पहले जूनियर स्तर पर मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। बाद में 2022/23 सीज़न में, वे गोवा टीम में चले गए थे और 2022 में टीम के लिए अपना प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए डेब्यू किया था।

रेड बॉल क्रिकेट में, अर्जुन ने 17 मैच में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 532 रन बनाए हैं जबकि 37 विकेट हासिल किए हैं। इसमें एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने गोवा के लिए 17 लिस्ट-ए गेम भी खेले हैं, जिसमें 9 पारियों में 76 रन बनाए हैं।

अर्जुन को इस महीने की शुरुआत में बड़ा झटका लगा था, जब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के शेष मैचों के लिए गोवा क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था। यह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा 30 लाख रुपये में फिर से हासिल किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुआ था। अर्जुन ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद गोवा की टी20 टीम में अपनी जगह खो दी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ चार ओवर में 48 रन दिए थे, सर्विसेज के खिलाफ अपने तीन ओवर के स्पैल में 19 रन दिए और आंध्र प्रदेश के खिलाफ 3.4 ओवर में 36 लुटाए थे। उस अभियान में गोवा की हार के बाद प्रबंधन ने अर्जुन को बाहर करने का फैसला किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story